Trending Photos
Diya Kumari: नामांकन के तीसरे दिन आज जयपुर में विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी ने नामांकन दाखिल किया. राजसमंद सांसद और भाजपा से विद्याधर नगर की प्रत्याशी दिया कुमारी की संपत्ति में पिछले साढ़े चार साल में 2.60 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. दिया कुमारी ने जब राजसमंद से 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था, तब उन्होंने दिए अपने सम्पत्ति के ब्यौरे में कुल चल सम्पत्तियों की वैल्यू 16.60 करोड़ रुपए बताई थी.
इसमें नकदी, बैंक बैलेंस, बचत खाते, पॉलिसी-बॉण्ड, ज्वैलरी शामिल थी. आज विधानसभा चुनाव के नामांकन में इस बार दिया कुमारी ने जो अपनी सम्पत्तियां का ब्यौरा दिया है, उसमें चल सम्पत्ति की वैल्यू करीब 19.20 करोड़ रुपए बताई है. इसमें 75.40 लाख रुपए कीमत की ज्वैलरी, 15.52 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर-म्यूचल फंड, 11 अलग-अलग बैंक खातों में 92.51 लाख रुपए और 50 लाख रुपए कीमत की एफडीआर शामिल है.
जयपुर के सीकर रोड स्थित चुनाव कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक नामांकन रैली लेकर पहुंची भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी के साथ सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. वहीं भाजपा सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ भी उनके संग नामांकन में साथ रहे..इससे पहले दिया कुमारी ने कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रदेश में राम राज्य की स्थापना करने की जरूरत बताई. दिया कुमारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं पहले सवाई माधोपुर से विधायक रही, फिर राजसमंद से सांसद हूं. 10 साल से राजनीति में हूं और मुझे लगता है मैंने अग्नि परीक्षा भी दी है.
नामांकन दाखिल करने के बाद जी मीडिया से बातचीत में दिया कुमारी ने कहा कि हमने सवाई माधोपुर, राजसमंद में जैसा काम किया वैसा ही जयपुर में काम करेंगे. हमारा पूरा फोकस डवलपमेंट के साथ ही रोजगार पर रहेगा. महिलाओं को कैसे आत्मनिर्भर बना सकते है इस पर काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-