lachmangarh Result 2023: लक्ष्मणगढ़ जीतने के लिए गोविन्द सिंह डोटासरा को जमकर बहाना पड़ा पसीना, महरिया ने दी कड़ी टक्कर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1988069

lachmangarh Result 2023: लक्ष्मणगढ़ जीतने के लिए गोविन्द सिंह डोटासरा को जमकर बहाना पड़ा पसीना, महरिया ने दी कड़ी टक्कर

Lachmangarh Sikar Vidhan Sabha Chunav Result 2023: लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट शेखावाटी क्षेत्र के झुंझुनू जिले की सबसे हॉट सीट में से एक है.

lachmangarh Result 2023: लक्ष्मणगढ़ जीतने के लिए गोविन्द सिंह डोटासरा को जमकर बहाना पड़ा पसीना, महरिया ने दी कड़ी टक्कर

Lachmangarh Sikar Vidhan Sabha Chunav Result 2023: लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट शेखावाटी क्षेत्र के झुंझुनू जिले की सबसे हॉट सीट में से एक है. यहां साल 2018 में कांग्रेस के गोविन्द सिंह डोटासरा ने जीत दर्ज की थी, 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के गोविन्द सिंह डोटासरा बनाम भाजपा के सुभाष महरिया के बीच है. 2023 में इस सीट पर 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से 2.45 फीसदी बढ़ा है, पिछले चुनाव में यहां 74.02 प्रतिशत मतदान हुआ था.

विधानसभा चुनाव 2018 

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से तीसरी बार गोविंद सिंह डोटासरा ने ताल ठोकी जबकि बीजेपी की ओर से पिछले दो बार से निर्दलीय ही ताल ठोकने वाले दिनेश जोशी को टिकट दिया गया. इस चुनाव में गोविंद सिंह डोटासरा को 98,227 मतदाताओं का समर्थन प्राप्त किया तो वहीं दिनेश जोशी 76,175 वोट ही हासिल कर सके और चुनाव में लगातार तीसरी बार गोविंद सिंह डोटासरा की जीत हुई.

विधानसभा चुनाव 2013

2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से गोविंद सिंह डोटासरा पर ही फिर से भरोसा जताया गया तो वहीं बीजेपी की ओर से सुभाष महरिया फिर किस्मत आजमाने उतरे. वहीं बेहद ही कम अंतर से पिछला चुनाव हारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश जोशी ने एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने का ठाना. इस चुनाव में गोविंद सिंह डोटासरा को 55,730 मत मिले और इसके साथ ही डोटासरा लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने में कामयाब रहे जबकि भाजपा उम्मीदवार सुभाष महरिया को 45,007 वोट मिले तो वहीं निर्दलीय ही ताल ठोकने वाले दिनेश जोशी को 43,199 वोट मिले और इसके साथ ही जोशी तीसरे स्थान पर रहे.

Trending news