बागीदौरा: 48 घंटे से बिजली गुल, 60 से अधिक पंचायतों में पसरा अंधेरा, ग्रामीण हो रहे परेशान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1259650

बागीदौरा: 48 घंटे से बिजली गुल, 60 से अधिक पंचायतों में पसरा अंधेरा, ग्रामीण हो रहे परेशान

ग्रामीण लगातार विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन कर रहे हैं पर विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को सही जवाब नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.

बागीदौरा: 48 घंटे से बिजली गुल, 60 से अधिक पंचायतों में पसरा अंधेरा, ग्रामीण हो रहे परेशान

Bagidora: बांसवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. जिले के आनंदपुरी और गांगड़तलाई क्षेत्र में पिछले 48 घंटों से बिजली गुल है, जिस कारण से 60 से अधिक पंचायतों में अंधेरा पसरा हुआ है. 

ग्रामीण लगातार विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन कर रहे हैं पर विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को सही जवाब नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश, आज इन 6 जिलों में झमाझम बरसात का अलर्ट जारी

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी-गांगड़तलाई में 48 घंटे से बिजली गुल है. 60 से अधिक पंचायतों में अंधेरा पसरा है. हजारों ग्रामीण बारिश के बीच बत्ती गुल होने से परेशान हैं. पर दो दिन बाद भी डिस्कॉम बिजली सप्लाई शुरू नहीं कर सका. इससे ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है.

ऊर्जा मंत्री तक जा पहुंचा मामला
कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया की विधानसभा क्षेत्र में 48 घंटे बिजली गुल है. ऐसे में मामला ऊर्जा मंत्री तक जा पहुंचा है. दरअसल, क्षेत्र में बिजली सप्लाई के लिए चौरड़ी स्थित 132 केवी जीएसएस से कनेक्शन दिए गए हैं. यहां प्रसारण निगम का पावर ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बिजली सप्लाई बंद हो गई है. डिस्कॉम की ओर से अब तक न तो ट्रांसफार्मर बदला गया है और न ही ठीक किया गया. इससे पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा है और जनजीवन प्रभावित है. डिस्कॉम के अधिकारी और कर्मचारी दिनभर लोगों को चौरड़ी 33/11 फिल्डर फाल्ट शीघ्र ठीक करने और बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन देते रहे लेकिन शुक्रवार रात तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई. लोगों के घरो में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए.

चौरड़ी जीएसएस पर पहुंचीं जिला प्रमुख
शुक्रवार शाम को जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने चौरडी 33/11 केवी जीएसएस पहुंचीं और समस्या की जानकारी ली. साथ ही मोबाइल से ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी से बात की और समस्या की जानकारी दी. साथ ही कैबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया को भी अवगत करवाया. जिला प्रमुख ने बताया कि उच्च स्तर से अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. जल्द ही समाधान किया जाएगा. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

Reporter- Ajay Ojha

यह भी पढे़ं- घर में होने लगेगी छप्पर फाड़कर धन की बरसात, इस तरह से करें पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल

यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए बेहद शुभ है दिन, मिलेगी खुशखबरी, बढ़ेगा बैंक-बैलेंस, जानें राशिफल

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news