बांसवाड़ा जिले के टांडी नानी गांव के सरकारी स्कूल के छात्र व उनके परिजन आज व्याख्याताओं की कमी के चलते जिला कलेक्ट्री में ज्ञापन देने पहुंचे. सभी ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्कूल में अध्यापकों को रिक्त पदों को भरने की मांग की.
Trending Photos
टांडी नानीः बांसवाड़ा जिले के टांडी नानी (गांगड़ तलाई) के हायर सेकंडरी स्कूल में 11वीं और 12वीं के 295 स्टूडेंट के भविष्य पर अंधेरगर्दी की तलवार लटकी है. यहां साइंस, आर्टस और एग्रीकल्चर विषय के स्वीकृत 15 में से 14 लेक्चरार के पद रिक्त हैं. ऐसे में रिक्त पदों के चलते स्कूल में बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है. एक मात्र हिस्ट्री के लेक्चरार के भरोसे यहां पर व्यवस्थाएं संभाली जा रही हैं. भविष्य को लेकर चिंतित बच्चों और उनके परिवार इसी समस्या को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. कलेक्टर को ज्ञापन देकर उनकी परेशानी बताईं.
बता दें कि राज्य सरकार ने वर्ष 2014 में इस स्कूल को क्रमोन्नत किया था. तब उच्च माध्यमिक स्तरीय स्कूल में आर्टस सब्जेक्ट की शुरुआत हुई थी. इसके बाद वर्ष 2018 में स्कूल में साइंस सब्जेक्ट खोला गया. वहीं, 2021 में एग्रीकल्चर सब्जेक्ट खोला गया, लेकिन तब से अब तक यहां विषयाध्यापकों के सभी पद रिक्त ही चल रहे हैं. राउमावि टांडी नानी में क्लास फर्स्ट से 12वीं तक की क्लास चलती है. इस हिसाब से यहां कुल 1066 बच्चों का इस शैक्षणिक सत्र में दाखिला हुआ है. वहीं, उच्च माध्यमिक शिक्षा में 295 बच्चों का रजिस्ट्रेशन है. इनमें 11वीं क्लास के 115 और 12वीं में 180 बच्चे हैं. व्याख्याताओं के रिक्त पदों को देखते हुए ही इस बार स्टूडेंट्स की ओर से दाखिले भी कम ही लिए गए.
गांगड़ तलाई तहसील की ग्राम पंचायत टांडी नानी निवासी अभिभावक राजकुमार पारगी ने कलेक्टर से मुलाकात के दौरान बताया कि उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में हैं. इसके लिए वह स्कूल में तालाबंदी, हाइवे जाम सहित कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन जैसे कदम उठाएंगे. बीते दो साल के दौरान वह नेताओं और स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों से रिक्त पदों को भरने की मांग उठाते आ रहे हैं, अभिभावकों की ओर से 15 सितम्बर तक पद नहीं भरे जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
रिपोर्टर - अजय ओझा
ये भी पढ़ें- इंवेस्ट राजस्थान 2022 को लेकर उद्योग विभाग तैयार, प्रदेश में निवेश करने पर मिलेगी ये सुविधा
जॉब्स न्यूज के लिए यहां क्लिक करें