Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में देर शाम को एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शहर में भय का माहौल हो गया और अफरा-तफरी मच गई. हत्या के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. बड़ी संख्या में मृतक युवक के परिजन चिकित्सालय पहुंचे वह हंगामा शुरू किया. मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है. साथ ही परिजनों से पुलिस समझाइश कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के पीपली चौक में 20 वर्षीय अजय वाल्मीकि पर क्रिकेट बैट से एक युवक ने हमला कर दिया. इस हमले से अजय के सिर पर गंभीर चोट आई उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय लाए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या के बाद से आरोपी युवक फरार हो गया और युवक की हत्या के बाद पूरे शहर में भय का माहौल हो गया और अफरा-तफरी मच गई. मृतक के परिजनों और समाज जन बड़ी संख्या में चिकित्सालय पहुंचे और वहां हंगामा करने लगे. वहीं आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.


आपको बता दें कि इस हत्या की सूचना पर एसपी राजेश कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी और कोतवाल रतन सिंह चौहान भारी पुलिस बल के साथ चिकित्सालय पहुंचे और परिजनों से समझाइश की जा रही है. वहीं शहर के खाटवाडा, पिपली चौक पर कस्टम चौराहे पर भी भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर रखा है. वहीं मृतक के परिजनों ने कोतवाली थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.


साथ ही चश्मदीद व्यक्ति ने बताया कि वह पिपली चौक पर खड़ा था, तभी उसके बेटे का दोस्त अजय वहां पर मेहमान बन कर आया था, तभी कुछ युवक आए और उससे झगड़ा करने लगे और क्रिकेट के बैट से उस पर हमला कर दिया. हमले में युवक की मौत हो गई. इस पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी, इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है.


Reporter: Ajay Ojha


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


जयपुर में अब फूड सर्विस से लेकर रिसेप्शनिस्ट तक Robots कर रहे लोगों की सेवा, जानें..


Weather Update: बाड़मेर में बदला मौसम का मिजाज, घने कोहरे के साथ ठंड का अहसास, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


दिवाली के बाद राजस्थान का हाल हुआ बेहाल, पटाखों से बिगड़ा मौसम, इन जिलों में है ज्यादा खतरा