Kishanganj: वनभूमि पर अतिक्रमण पर एक्शन, कई अतिक्रमणकारी चिंहित
Advertisement

Kishanganj: वनभूमि पर अतिक्रमण पर एक्शन, कई अतिक्रमणकारी चिंहित

नाहरगढ़ कस्बे में वन भूमि पर अतिक्रमण करने की नीयत से एक व्यक्ति ने अवैध रूप पत्थर की चारदीवारी बना ली थी.

Kishanganj:  वनभूमि पर अतिक्रमण पर एक्शन, कई अतिक्रमणकारी चिंहित

Kishanganj : राजस्थान के बारां के किशनगंज उपखंड  क्षेत्र के नाहरगढ़ कस्बे में वन भूमि पर अतिक्रमण करने की नीयत से एक व्यक्ति ने अवैध रूप पत्थर की चारदीवारी बना ली थी. शिकायत पर वन विभाग के गश्ती दल की टीम ने नाहरगढ़ रेंज टीम, कार्यवाहक रेंजर योगेश दत्त की अगुवाई में अवैध कब्जे को हटाया.

कार्यवाहक वन अधिकारी योगेश दत्त ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुना रोड पर कबीर आश्रम के पास एक शख्स ने अतिक्रमण करने की नीयत से पत्थर की चारदीवारी बना ली थी. घटना की सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर  बारां से आई गश्ती दल टीम और स्थानीय कर्मियों के तरफ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. 

कार्रवाई के बाद सामग्री को जब्त कर उच्च अधिकारियों को  अवगत कराया गया है, साथ ही अन्य अतिकर्मियों को भी चिन्हित किया जा रहा है. जिनके खिलाफ आगामी दिनों में प्रभावी कार्य की जाएगी. इस कार्रवाई के दौरान गश्ती दल प्रभारी राकेश चौधरी वनरक्षक सिकंदर वर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, दिलीप सिंह , दौलतराम सहरिया समेत अन्य वन कर्मी मौजूद रहे.

रिपोर्टर- राम मेहता

बारां की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : Chhabra : भैंस को ढूंढ़ने गया युवक खाल में बहा, कोई सुराग नहीं

Trending news