बारां में जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में नरेंद्र शर्मा और अंडर - 19 वर्ग में गौरव चौरसिया विजेता रहे.
Trending Photos
Baran: बारां में जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में नरेंद्र शर्मा और अंडर - 19 वर्ग में गौरव चौरसिया विजेता रहे. आयोजन सचिव राम बंसल ने बताया कि हिंदी प्रचारिणी सभा भवन में आयोजित तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के अन्तिम राउंड में बारां के नरेंद्र शर्मा ने कवाई के परमानंद महावर को परास्त करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया.
परमानन्द उपविजेता रहे और बारां के हर्षवर्धन शर्मा तीसरे स्थान पर रहे. अंडर - 19 वर्ग में गौरव चौरसिया ने दिवित गौतम को हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. दिवित उपविजेता रहे. भव्य गौतम ने तृतीय स्थान पर रहे. सीनियर वर्ग में विजेता को दो हजार, उपविजेता को 11 सौ, तृतीय को आठ सौ तथा अंडर -19 वर्ग में विजेता को डेढ़ हजार, उपविजेता को आठ सौ व तृतीय को पांच सौ रुपए और ट्राफी का पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी बालिकाओं को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया.
जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति ज्योति पारस ने कहा कि शतरंज का खेल बालकों में मानसिक दक्षता बढ़ाने में मददग़ार है. इस खेल के माध्यम से जीवन में चुनौतियों का धैर्यपूर्वक सामना करने की क्षमता का भी विकास विकास होता है.
विशिष्ट अतिथि व्यापार महासंघ अध्यक्ष ललितमोहन खंडेलवाल ने कहा कि शतरंज एकाग्रता का खेल है. इस खेल के विकास के लिए व्यापार संघ सदैव सहयोग के लिए तत्पर है. बालकों को नियमित अभ्यास कर इसमें निपुणता हासिल करना चाहिए.
इससे पूर्व शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रद्युम्न गौतम ने प्रतियोगिता के जिले में शतरंज की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. संरक्षक हेमराज बंसल ने अतिथियों और खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव सुनील शर्मा ने किया. समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ी और अभिभावक मौजूद थे.
Reporter: Ram Mehta
यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.