भीषण गर्मी पर आस्था पड़ी भारी, 45 डिग्री तापमान में कनक दंडवत करते हुए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं सीताबाड़ी
Advertisement

भीषण गर्मी पर आस्था पड़ी भारी, 45 डिग्री तापमान में कनक दंडवत करते हुए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं सीताबाड़ी

शाहाबाद क्षेत्र में लोग दूर-दूर से मध्य प्रदेश तक से सीताबाड़ी के प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर पर भीषण गर्मी में आस्था को लेकर सीताबाड़ी पहुंच रहें हैं. 

भीषण गर्मी पर आस्था पड़ी भारी, 45 डिग्री तापमान में कनक दंडवत करते हुए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं सीताबाड़ी

Kishanganj: बारां जिलें में जिन लोगों ने धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार जो मन्नत मांगी थी, उन्हें अब कोरोना काल के 2 साल बाद लोग तरह-तरह के धार्मिक आयोजन कर पूरा कर रहे हैं. शाहाबाद क्षेत्र में लोग दूर-दूर से मध्य प्रदेश तक से सीताबाड़ी के प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर पर भीषण गर्मी में आस्था को लेकर सीताबाड़ी पहुंच रहें हैं. 

सीताबाड़ी में लक्ष्मण, सीता माता, लव-कुश धाम में आस्था रखने वाले श्रद्धालु 45 डिग्री तापमान होने के बाद भी इस भीषण गर्मी में कनक दंडवत करते हुए सोमवती अमावस्या तक यहां श्रद्धालु पहुंचेंगे, लेकिन सोचने वाली बात यह है कि 45 डिग्री तापमान होने के बाद भी लोगों की आस्था कम नहीं है.

अमावस्या के दिन लोग हजारों की संख्या में पहुंचकर सभी कुंडों में स्नान करते हैं और कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं. लोगों का मानना है कि अमावस्या के दिन कुंडों में स्नान करने से दोगुना पुण्य-लाभ प्राप्त होता है. इस बार 2 साल में मेला लगेगा, जिसको आदिवासी कुंभ के नाम से जाना जाता है. मेले का आयोजन लंबे समय बाद हो रहा है. ऐसे में इस बार अच्छी खासी भीड़ रहने की उम्मीद जताई जा रही है. 

रिपोर्टर- राम मेहता

यह भी पढे़ंः हस्तरेखा शास्त्र: हथेली की ये रेखा खिलाती है जिंदगी में बार-बार धोखा, उठाना पड़ता है भारी नुकसान

Trending news