Dausa Crime News:गुरुवार को देर श्याम दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के ब्रह्मबाद गांव के जंगल में खून से लथपथ मिले युवक के मामले में अब पुलिस और परिजनों के बीच गतिरोध खत्म हो गया.
Trending Photos
Dausa Crime News:गुरुवार को देर श्याम दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के ब्रह्मबाद गांव के जंगल में खून से लथपथ मिले युवक के मामले में अब पुलिस और परिजनों के बीच गतिरोध खत्म हो गया.
परिजनों ने ग्रामीणों के साथ रात भर थाने के सामने धरना दिया तो वहीं पुलिस लगातार समझाइश करती रही और अब जाकर पूरे मामले पर सहमति बनी परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की शिकायत पुलिस को दी है.वहीं पुलिस ने एफएसएल और साइबर टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए हैं अब जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा होगा .
दरअसल कल परिजनों को चांदेरा गांव निवासी बत्तू मीणा ब्रह्मबाद गांव के जंगल में खून से लथपथ मिला था परिजन उसे लेकर सिकराय अस्पताल पहुंचे.जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
जहां बत्तू मीणा ने दम तोड़ दिया युवक के सीने में गोली लगी है तो वहीं युवक की जेब से एक जिंदा कारतूस और समीप ही 315 बोर का देसी कट्टा पुलिस को मिला है परिजन घटना को हत्या का मामला बताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की बात कह रहे हैं .
अब घटना की गंभीरता को देखते हुए मेहंदीपुर बालाजी सहित जिले के आधा दर्जन स्थानों का पुलिस जाता रात भर मेहंदीपुर बालाजी में तैनात रहा तो वहीं मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा भी मौजूद रहे.
आप पुलिस के सामने बड़ा सवाल यह है कि आखिर युवक के सीने में गोली कैसे लगी पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है. पुलिस का कहना है हमें कुछ तथ्य मिले हैं. जिनके आधार पर पूरे मामले की घटा से जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही बत्तू मीणा की मौत का राज साफ होगा.
यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:मतदान का ऐसा उत्साह नाव से कर दिया नदी पार,91 वोटर नाव में बैठ बूथ पर आकर डाला वोट