Kishanganj News : देवरी पानी में डूबा, किसानों की फसल तबाह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1385146

Kishanganj News : देवरी पानी में डूबा, किसानों की फसल तबाह

पलकों नदी के उफान से पूरा गंगोलिया पूरा चौकी पूरा, चमराना वस्ती, खंगार वस्ती, मुसलमान मोहल्ले का मार्ग अवरुद्ध रहा है. 

Kishanganj News : देवरी पानी में डूबा, किसानों की फसल तबाह

Kishanganj News : राजस्थान के बारां के शाहाबाद उपखण्ड के समूचे क्षेत्र में बेमौसम बारिश का दौर जारी रहने से किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं.  शुक्रवार को देवरी कस्बे में बिना सीजन की बारिश से कस्बा जलमग्न हो गया नदी नाले उफान पर रहे. जिससे मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले कई मार्ग अवरुद्ध रहे. जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया.

पलकों नदी के उफान से पूरा गंगोलिया पूरा चौकी पूरा, चमराना वस्ती, खंगार वस्ती, मुसलमान मोहल्ले का मार्ग अवरुद्ध रहा है. वहीं कई मकानों में पानी भर गया है. कई कृषि उपकरण भी पानी में डूब गये हैं. वहीं नदी के पास में खेत होने से खेतों में कटी पड़ी फसल नदी बहा ले गई.

इधर मध्यप्रदेश की एम्बुलेंस एक प्रसूता को छोड़ने देवरी आई थी, पलकों नदी में उफान होने के बाद भी जानजोखिम में डालकर एम्बुलेंस को नदी पार करके ले जाया जा सका. शाहाबाद तहसील मुख्यालय पर 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है और रुक रुक कर बारिश का दौर अभी भी जारी है.

रिपोर्टर- राम मेहता

ये भी पढ़ें : Anta News : उप जिला चिकित्सालय बदहाल, डॉक्टरों को पास बैठने की जगह नहीं, आउटडोर में भारी भीड़

Trending news