Lok sabha Chunav 2024: झालावाड़-बारां से प्रत्याशी उर्मिला जैन ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 35 साल राज किया, लेकिन काम नहीं....
Advertisement

Lok sabha Chunav 2024: झालावाड़-बारां से प्रत्याशी उर्मिला जैन ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 35 साल राज किया, लेकिन काम नहीं....

Rajasthan Lok sabha Chunav 2024: झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया ने शुक्रवार को जनसंपर्क के दौरा बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उर्मिला जैन ने कहा कि 35 सालों से इस क्षेत्र में महारानी साहिबा और राजा साहब राज कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्र की जनता के लिए कोई कार्य नहीं किया है. 

 

Jhalawar Baran Congress candidate Urmila Jain Bhaya

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां से कांग्रेस प्रत्याषी श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने अपने चुनावी जनसम्पर्क अभियान के तहत शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र डग के ब्लॉक डग के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर जनसम्पर्क किया गया. जनसम्पर्क के दौरान श्रीमती उर्मिला जैन भाया को गांवों में अपार जन समर्थन मिला तथा उनका गांव-गांव में माल्यार्पण, आतिषबाजी कर भव्य स्वागत, सम्मान किया गया. 

जनता से की कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील 
विधानसभा प्रत्याशी डग चेतराज गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी प्रत्याषी श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा आज नागेष्वर उन्हैल तीर्थधाम पर पहुंच कर पूजा अर्चना कर विधानसभा क्षेत्र डग की ग्राम पंचायत सुनारी, कछनारा, रामपुरा, चायडा, कुमठिया, बर्डिया बीरजी, तलावली, उन्हेल, किटिया, पाडलिया, कूण्डला, रावन गुराडी, पारा पीपली, रनायरा, चैमहेला, गंगधार एवं गुराडिया झाला मुख्यालयों पर आमजन के बीच पहुंचकर बुजुर्गो से चरण स्पर्श कर आषीर्वाद प्राप्त कर जनसम्पर्क करते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की गई.

उर्मिला जैन ने बीजेपी पर साधा निशाना
जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान उर्मिला जैन भाया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी है. इसमें ऊंच-नीच, गरीब-अमीर को नहीं देखा जाता है तथा सभी 36 कौमों को साथ लेकर चलती है. कांग्रेस पार्टी द्वारा मुझ पर विश्वास व्यक्त करते हुए झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है. इस क्षेत्र से विगत 35 सालों से वसुंधरा राजे जी 4 बार सांसद व 2 बार मुख्यमंत्री रह चुकी है. उनके सुपुत्र दुष्यंत सिंह जी 4 बार से लगातार सांसद रह चुके है. दुष्यंत सिंह जी ने बारां-झालावाड़ के निवासियों से जुड़ी हुई आम समस्याएं कभी दिल्ली की संसद में नहीं उठाई. 35 सालों से इस क्षेत्र में महारानी साहिबा और राजा साहब राज कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्र की जनता के लिए कोई कार्य नहीं किया है. उर्मिला भाया ने आगामी 26 अप्रैल को उनके पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. इस दौरान पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और बड़े नेता मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें- आज फिर मरुधरा में बिगड़ेगा मौसम, इन 3 जिलों के लिए जारी हुआ बारिश का अलर्ट, पढ़ें...

Trending news