बारां में लंबे समय बाद आज जिला भाजपा को कार्यालय की सौगात मिली है, शहर के नलका रोड पर 30 हजार वर्ग फ़ीट में इस कार्यालय के लिए जमीन ली गई है.
Trending Photos
Baran: बारां में लंबे समय बाद आज जिला भाजपा को कार्यालय की सौगात मिली है, शहर के नलका रोड पर 30 हजार वर्ग फ़ीट में इस कार्यालय के लिए जमीन ली गई है, जिसमें करीब 4 हजार फीट में पक्के भवन का निर्माण होगा.
यह भी पढ़ें- बेटे पर दुष्कर्म के आरोपों पर मंत्री महेश जोशी का बड़ा बयान, कहा- मेरा बेटा रेप कर ही नहीं सकता
आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से भाजपा के जिला कार्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय की नींव डाली. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा, कार्यालय निर्माण संयोजक आनंद गर्ग सहित केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, पूर्व विधायक ललित मीणा, रामपाल मेघवाल पूर्व जिला प्रमुख नंद लाल सुमन सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- फतेहपुर में ये लोग हुए बीजेपी में शामिल, जानें उनके नाम
लंबे समय बाद भाजपा को अपना कार्यालय मिलने जा रहा है, जिसके चलते भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं में जबरदस्त खुशी देखी जा रही है. इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सांसद दुष्यंत सिंह और छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी नदारद रहे, जो चर्चा का विषय बना रहा.
Report- Ram Mehta