Barmer news: कांग्रेस नेता व सरपंच प्रतिनिधि आम सिंह की हत्या के मामले में 40 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका हैं. पर अब तक परिजनों ने मोर्चरी से शव को नही उठाया हैं
Trending Photos
Barmer news: बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के मिठोड़ा गांव में कांग्रेस नेता व सरपंच प्रतिनिधि आम सिंह की हत्या के मामले में 40 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अब तक परिजनों ने मोर्चरी से शव को नही उठाया हैं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन व समाज के लोग लगातार पादरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे हुए हैं वहीं आज घटना के विरोध में पादरू मिठौड़ा व काखी कस्बा पूरी तरीके से बंद रहा.
दरअसल मिठोड़ा गांव सरपंच प्रतिनिधि आम सिंह सोमवार रात को अपने फार्म हाउस पर मकान की छत पर सो रहे थे इस दौरान अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से वार कर गला काट कर हत्या कर दी और उसके बाद से ही परिजन व समाज के लोग लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पादरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी के आगे चल रहे धरना प्रदर्शन में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत व रीको निदेशक सुनील परिहार राजपूत मारवाड़ महासभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा भी धरना स्थल पहुंचे और उसके बाद परिजनों से वार्ता की.
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के साथ परिजनों व समाज के प्रतिनिधिमंडल की शव उठाने को लेकर वार्ता शुरू हुई है.वही इस पूरे मामले को लेकर पुलिस लगातार गंभीरता से जांच कर रही है बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष खोजा ने बताया कि घटनाक्रम के बाद से ही लगातार पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश कर ही है. पुलिस ने अब तकनीकी टीम को भी इस पूरे मामले की जांच में लगा दिया है. लेकिन परिजन व समाज के लोग अभी भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.
यह भी पढ़े- दस साल बाद भी एलडीसी भर्ती की अधूरी कहानी? टूट रहे युवाओं के सपने