बाड़मेर न्यूज: बाड़मेर में कोतवाली पुलिस ने पेश मानवता की मिसाल पेश करते हुए गरीब बुजुर्ग खुद दाढ़ी काटी और उसे स्नान करवा कर नए कपड़े पहनाए. जानिए आखिर किस वजह से बुजुर्ग पुलिस स्टेशन पहुंचा?
Trending Photos
Barmer: आमतौर पर थाने में आने वाले लोगों को कई बार पुलिस डांट फटकार कर भगा देने की खबरें तो आपने खूब सुनी होगी लेकिन बाड़मेर जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है. जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है. जहां पर थाने में खाना मांगने आए एक बुजुर्ग गरीब के कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों ने पहले दाढ़ी कटिंग की और उसके बाद अपने हाथों से नहलाया और नए कपड़े लाकर उसको पहनाये जिसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति का चेहरा खिल उठा.
कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि थाने के आसपास पिछले कई दिनों से गरीब बुजुर्ग घूम रहा था और ईद के दिन बुजुर्ग पहले भी थाने में आया था तो पुलिसकर्मियों ने चाय नाश्ता करवाया था उसके बाद वह चला गया. रविवार को फिर वही बुजुर्ग गरीब आदमी खाना मांगने थाने में आया तो पुलिस कर्मचारियों को उस की दयनीय स्थिति देखकर तरस आया और उसके गंदे कपड़ों की पुलिसकर्मियों ने अपने हाथों से धुलाई की.
बुजुर्ग व्यक्ति के दाढ़ी व कटिंग कर उसको नहलाया फिर नए कपड़े लाकर पहनाये. आपको दिन वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरीके से पुलिसकर्मी खुद अपने हाथों से इस गरीब बुजुर्ग के दाढ़ी व कटिंग बना कर स्नान करवा रहे हैं. इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति का चेहरे खुशी लौट आई.
पुलिस कर्मचारियों ने बुजुर्ग को चाय पिला कर खाना खिलाया और पूछा कि आपका घर परिवार कहां है कुछ जानकारी दो ताकि हम आपको आपके परिजनों से मिला सके पुलिस के मानवता के इस कार्य को देखकर हर कोई प्रशंसा कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Sikar: श्रीमाधोपुर में सैनी समाज आरक्षण को लेकर आक्रोशित,एसडीएम कार्यालय में की नारेबाजी
यह भी पढ़ेंः झुंझुनूं दौरे पर DGP उमेश मिश्रा ने थपथपाई ASP मृदुल कछावा की पीठ,वज्र प्रहार अभियान पर दी शाबाशी
यह भी पढ़ेंः Rajasthan- डीजी( महानिशेक) सौरभ श्रीवास्तव हुए रिटायर, एडीजी दिनेश एमएन ने शेयर किया भावनात्मक पोस्ट