पचपदराः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की हुई शुरुआत, यातायात नियमों का पालन करने की अपील
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1526134

पचपदराः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की हुई शुरुआत, यातायात नियमों का पालन करने की अपील

Baltora News- प्रदेश सरकार व परिवहन विभाग  के जरिए  सड़क सुरक्षा के प्रति आम जन में जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य हर साल मनाया जाता है. इसके तहत जिलभर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .

पचपदराः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की हुई शुरुआत, यातायात नियमों का पालन करने की अपील

Baltora News- प्रदेश सरकार व परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आम जन में जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से प्रति वर्ष आयोजित होने वाले 32 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी  तक आयोजन किया जा रहा है.  जिसके अन्तर्गत गुरुवार को  जिला परिवहन क्षेत्र बालोतरा के निजी / सरकारी विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही परिवहन निरक्षक राजेन्द्र मारू और दीपक शर्मा द्वारा विद्याालयों के छात्र , छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबधित नियमों की जानकारी दी गई.

 जिला परिवहन अधिकारी एवं यातायात पुलिस द्वारा आमजन को हेलमेट पहनने के लिए  माला , फलों को गुलदस्ता देकर समझाईस की गई. कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के विभिन्न बैनर का विमोचन किया गया.
           
जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने बताया कि 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा बैनर होर्डिंग, इलेक्ट्रोनिक, प्रिन्ट एवं सोश्यल मीडिया इत्यादि के माध्यम से सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन दिशा निर्देषों का व्यापक प्रचार प्रसार तथा प्रषिक्षण एवं क्षमता निर्माण  के लिए कार्य शालाओं के आयोजन में सड़क सुरक्षा उन्मुखीकरण, मोटर व्हीकल ड्राइविंग रेगुलेशन, 2017 ट्रेफिक कन्ट्रोल डिवाइसेज, सुरक्षात्मक वाहन चालन तथा यातायात नियमों का पालन करने वाले सड़क उपयोगकर्ताओं का प्रवर्तन कार्मिकों द्वारा फूल आदि देकर सम्मान करना तथा हेलमेट, सीटबेल्ट, गतिसीमा, वाहन संचालन के समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नषे में वाहन चलाना, रेड लाईट जम्पिंग इत्यादि के उल्लंघन कर्ताओं के विरूद्ध सघन प्रवर्तन अभियान चलाया जायेगा साथ ही पीयूसी, बीमा, अंडर रन प्रोटेक्षन डिवाइस, स्पीड गर्वनर, रिफलेक्टर टेप आदि की सघन जांच के साथ ओवर लोड व ओवर क्राउडिंग वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु समझाइस एवं वाहन चालको के आंखों की जांच एवं प्रवर्तन कार्य किया जायेगा.
 
  सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान समस्त हित धारक विभागों जैसे- षिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सड़क सम्बधि विभाग, ऑटोमोबाइल डीलर्स, मोटर ड्राइविंग स्कूलस, पेट्रोलियम डीलर्स, टोल प्लाजा तथा अन्य एसोसिएषन्स एवं यूनियनस के साथ स्वयं सेवी संस्थाएं बालोतरा सड़क सुरक्षा समिति सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हेतु विभिन्न आयोजनों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करेगें. 
 
जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने समस्त राजकीय विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, हितधारक विभागों व आमजन को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में अपनी सहभागिता निभाकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मूल मंत्र का प्रचार प्रसार करने हेतु निवेदन किया है.

खबरें और भी हैं...

Rajasthan : सीपी जोशी ने पढ़ा मोदी का संदेश, न्यायापालिका को दायरे में रहने की नसीहत दी

Video: 'बीड़ी जलाइले' गाने पर पाकिस्तानी ताऊ-ताई ने काटे धर्राटे, डांस देख लोग बोले- ओम्फो...

Trending news