Barmer: पूर्व विधायक की जन्म जयंती एवं पुण्यतिथि पर समर्पण समारोह का 4 फरवरी को आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1550105

Barmer: पूर्व विधायक की जन्म जयंती एवं पुण्यतिथि पर समर्पण समारोह का 4 फरवरी को आयोजन

श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनसेवक पूर्व विधायक स्व. चम्पालाल बांठिया की 90वीं जन्म जयंती एवं सप्तम पुण्यतिथि पर संस्तुति एवं समर्पण समारोह का आयोजन 4 फरवरी शनिवार को लूणी नदी के किनारे बाईपास रोड स्थित जूरी रिसोर्ट में समारोह पूर्वक किया जाएगा.

Barmer: पूर्व विधायक की जन्म जयंती एवं पुण्यतिथि पर समर्पण समारोह का 4 फरवरी को आयोजन

Pachpadra, Barmer News: श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनसेवक पूर्व विधायक स्व. चम्पालाल बांठिया की 90वीं जन्म जयंती एवं सप्तम पुण्यतिथि पर संस्तुति एवं समर्पण समारोह का आयोजन 4 फरवरी शनिवार को लूणी नदी के किनारे बाईपास रोड स्थित जूरी रिसोर्ट में समारोह पूर्वक किया जाएगा. वहीं सेवा सप्ताह के तहत मेडिकल कैंप का आगाज किया गया.

श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि स्थानीय हितकारी अस्पताल में मेडिकल कैंप के शुभारंभ कर पूर्व में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले मरीजों की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया. ऑपरेशन योग्य मरीजों को 1 से 3 फरवरी तक निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मेडिकल कैंप में डॉ. महेश सिंह राठौड़, डॉ मोहरसिंह, डॉ. कमल जोशी, डॉ. अमित, डॉ. जितेंद्र कुमार द्वारा मरीजों की जांच कर परामर्श दिया.

यह भी पढे़ं- फेरों से पहले दुल्हन के कमरे में बार-बार जा रहा था दूल्हा, पिता ने रोका तो मार दिया थप्पड़

शिविर प्रभारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि शिविर में रीढ़ की हड़्डी, पथरी, हर्निया, अपेंडिक्स, प्रोस्टेट एवं पेट संबंधित अन्य बीमारियों के मरीजों की जांच की गई.

संस्तुति एवं समर्पण समारोह का आयोजन 4 फरवरी
जनसेवक पूर्व विधायक स्व चम्पालाल बांठिया की 90 वी जन्म जयंती एवं सप्तम पुण्यतिथि पर संस्तुति एवं समर्पण समारोह का आयोजन 4 फरवरी को होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य करने वाले लोगों को विशिष्ट सेवा सम्मान, रक्तदान शिविर, व्हील चेयर वितरण, पूर्व विधायक बांठिया जी का जीवन चित्रण, जरूरमंद महिलाओं को आत्म स्वावलंबन के लिए सिलाई मशीन का वितरण, दिव्यागों के साइकिल वितरण, कम सुनने वाले लोगो को श्रवण यंत्र (कानों की मशीन) का वितरण अतिथियों द्वारा किया जाएगा. इस दौरान विभिन्न गौशालाओं में चारा वितरण किया जाएगा.

समारोह में साधु संतों का रहेगा सानिध्य
अध्यक्ष बांठिया ने बताया कि संस्तुति एवं समर्पण समारोह में श्री श्री 1008 ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर सद्गुरु देव ब्रह्माधाम आसोतरा गादीपति तुलसाराम महाराज, महन्त नृत्यगोपाल राम महाराज सिवाना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक नन्दलाल बाबाजी, परेऊ मठ मठाधीश ओंकार भारती महाराज,तारातरा मठ महन्त प्रतापपुरी महाराज, गोविंदरामजी की बगेची समदडी गादीपति महन्त नरसिंगदास महाराज, चेतनगिरी महाराज मोकलसर, राघवदास महाराज, रणजीत आश्रम महन्त अमृतराम महाराज, सिणली मठ महन्त विष्णु भारती महाराज, परालिया महन्त गणेश पुरी, जागसा महन्त सियावर दास महाराज, जागसा मठ महन्त बालकवन महाराज सहित अनेको साधु संतों का सानिध्य रहेगा.

उन्होंने ने बताया कि संस्तुति एवं समर्पण समारोह में ट्रस्ट सरक्षंक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार होंगे.

यह भी पढे़ं- फरवरी में दोनों हाथों से पैसा बटोरेंगी ये 3 राशियां, अन्य लोगों के लिए है कठिन समय!

वरिष्ठ मंत्री भी रहेंगे शामिल
वही समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बालोतरा जिला संघ चालक डॉ. जी आर भील सहित राजस्थान प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक, जिले के वरिष्ठ नेता अथिति के रूप में उपस्थित रहेंगे. उन्होंने ने बताया कि समारोह में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम ओझा, बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, भाजपा बालोतरा जिलाध्यक्ष बाबुसिंह राजगुरू, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, कल्याणपुर प्रधान उम्मदे सिंह अराबा अथिति के रूप में उपस्थित रहेंगे.

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर जिम्मदारियों दी गई है. अध्यक्ष बांठिया ने भी रविवार को ग्रामीणों से मुलाकात कर कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया.

Trending news