Barmer news: बाड़मेर के चौहटन में सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई है.मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा रविवार को चौहटन सड़क मार्ग पर हुआ है.एक्सीडेंट में शिक्षक को गंभीर चोटें आईं थी.शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
Trending Photos
Barmer news: बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के बाड़मेर चौहटन सड़क मार्ग पर रविवार को हुए सड़क हादसे में गंभीर घायल शिक्षक की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद चौहटन थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार चौहटन उपखंड क्षेत्र के धारासर निवासी शिक्षक पदमाराम बाड़मेर से अपने गांव आईदान की ढाणी धारासर जा रहे थे. इस दौरान बाड़मेर चौहटन सड़क मार्ग पर दुधवा के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर गाड़ी में उनको टक्कर मार दी.
हादसे में शिक्षक पदमाराम गंभीर रूप से घायल हो गए.मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने निजी वाहन की सहायता से चौहटन के उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
चौहटन थाने के सहायक उपनिरीक्षक नेनाराम ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देतानी में कार्यरत शिक्षक पदमाराम बाड़मेर से अपने घर जा रहे थे, इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर चालक ने लापरवाही से उनको टक्कर मार दी. मृतक के भतीजी विरेंद्र की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, चौहटन थाना पुलिस ने टक्कर मारने वाली बोलेरो कैंपर गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उसके बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: राजस्थान मौसम विभाग का अलर्ट, इन 11 जिलों में होगी भारी बारिश