Barmer News: सरहदी बाड़मेर में गर्भवती महिलाओं के साथ किस प्रकार से खिलवाड़ हो रहा है. एक वायरल वीडियो पूरी हकीकत बयान कर रहा है. दरअसल, एक निजी अस्पताल में बिना चिकित्सक के एक युवक द्वारा गर्भवती महिलाओं के सोनोग्राफी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो वायरल होने के बाद अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. स्वास्थ्य विभाग इस मामले में अब लीपापोती करने में जुटा हुआ है और किसी की ओर से शिकायत मिलने का इंतजार कर रहा है. 


यह भी पढ़ेंः राजस्थान का वो गांव, जहां मां का दूध पीने के बाद दूल्हा चढ़ता है घोड़ी


बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखड़ मुख्यालय पर स्थित निजी आदर्श हॉस्पिटल में बिना चिकित्सक के ही एक युवक द्वारा गर्भवती महिलाओं के सोनोग्राफी जांच की जा रही थी, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  


वीडियो वायरल होने के बाद बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सोनोग्राफी मशीन को जब्त कर मामले को रफादफा कर दिया. स्वास्थ्य विभाग ने ना तो इस मामले की कोई कमेटी बनाकर अभी तक जांच करवाई है और ना ही इस मामले को देखकर कोई पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. 


वहीं, इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का डॉ. संजीव मित्तल का कहना है कि इस मामले को लेकर हमारे पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. वीडियो वायरल होने के बाद हमने उसे मशीन को कुछ दिन पहले जब्त कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस मशीन को जब्त करने के बाद भी अब तक इस मामले को लेकर कोई जांच कमेटी का भी गठन नहीं किया गया है. 


यह भी पढ़ेंः राजस्थान में IMD ने 29 जिलों में भारी बारिश का जारी किया अलर्ट


जबकि पीसीपीएनडीटी एक्ट में बिना रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक के कोई भी सोनोग्राफी करता है तो उसके खिलाफ तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. इस निजी अस्पताल में बिना चिकित्सक के गर्भवती महिलाओं के सोनोग्राफी जांच करने का वीडियो कई दिनों से वायरल हो रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पताल को बचाने के लिए खामोश बैठा नजर आ रहा है. 


सीएमएचओ डॉ. संजीव मित्तल का कहना है की पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर के पास तीन जिलों का चार्ज है और उनके आने के बाद ही कमेटी का गठन कर इस मामले की जांच करवाई जाएगी. लेकिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को यह भी नहीं पता है कि इस निजी अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन है या नहीं. इसको लेकर भी अभी तक कोई जांच नहीं की गई है. 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!