Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2411558
photoDetails1rajasthan

राजस्थान का वो गांव, जहां मां का दूध पीने के बाद दूल्हा चढ़ता है घोड़ी

Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान के एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मां का दूध पीने के बाद दूल्हा घोड़ी चढ़ता है. 

 

बिजौलियां गांव की परंपरा

1/5
बिजौलियां गांव की परंपरा

यह परंपरा राजस्थान के कोटा जिले के बिजौलियां नाम के गांव में राजे-रजवाड़ों ने समय से निभाई जा रही है. हालांकि  अब दूल्हे को मां सांकेतिक पताशा खिला देती है. 

 

माता शीतला

2/5
माता शीतला

जानकारी के मुताबिक, दूल्हे की मां माता शीतला से मांगती है कि मैंने अपने बेटे को अपने खून और दूध से सींचा. इसकी रक्षा करना. 

स्तनपान

3/5
स्तनपान

कोटा जिले के बिजौलियां गांव में विवाह से पहले दूल्हे की मां सबके सामने स्तनपान करवाती है और उसे आशीर्वाद देती है. यहां के लोग यह परंपरा सदियों से निभा रहे हैं. 

रक्षा की गुहार

4/5
रक्षा की गुहार

इस रस्म को निभाते हुए दूल्हे की मां अपने बेटे की रक्षा की गुहार मां अपने बेटे की रक्षा लगाती है. कोटा में एक शीतला माता  और एक बेदरी माता का मंदिर है. 

 

12 कुम्हार परिवार

5/5
12 कुम्हार परिवार

इन दोनों मंदिरों में शीतला सप्तमी के दिन पूरे कस्बे की महिलाएं पूरी रात माता रानी की पूजा करती हैं. इस कस्बे में 12 कुम्हार परिवार हैं और इस मंदिर का पुजारी भी एक कुम्हार ही है.