सियासी मैदान छोड़ कबड्डी ग्राउंड में उतरे हरीश चौधरी, खिलाड़ियों के साथ आजमाये दो-दो हाथ
Advertisement

सियासी मैदान छोड़ कबड्डी ग्राउंड में उतरे हरीश चौधरी, खिलाड़ियों के साथ आजमाये दो-दो हाथ

Baytoo: राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक के महामुकाबले में ग्राम पंचायत स्तर पर हुए खेल के समापन के मौके पर गुरुवार को पंजाब कांग्रेस प्रभारी और बायतु विधायक हरीश चौधरी ने भी कबड्‌डी में दाव आजमाया.

हरीश चौधरी ने भी कबड्‌डी में दाव आजमाया.

Baytoo: राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक के महामुकाबले में ग्राम पंचायत स्तर पर हुए खेल के समापन के मौके पर गुरुवार को पंजाब कांग्रेस प्रभारी और बायतु विधायक हरीश चौधरी ने भी कबड्‌डी में दाव आजमाया. इस ग्रामीण ओलंपिक खेल में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक और लड़कियों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है.

विधानसभा क्षेत्र दौरे के दौरान कबड्डी खेलकर प्रतियोगिता का समापन किया
पंजाब कांग्रेस प्रभारी और बायतु विधायक हरीश चौधरी गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र दौरे के दौरान कुम्पलिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं की टीम के साथ कबड्डी खेलकर प्रदेश में 4 दिन तक चली राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन किया.

इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर आयोजित हुई राजीव गांधी ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम अब ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में और ब्लॉक स्तर पर जीतने वाली टीम जिला स्तर पर खेलेंगी जिसके बाद राज्य स्तर पर अपना परचम लहराएगी.

गांव में छुपी खेल प्रतिभाओं को तराशना- विधायक हरीश चौधरी

चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार का ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का मकसद एक ओर जहां गांव में छुपी खेल प्रतिभाओं को तराशना है. इस दौरान गांव के बुजुर्गों की मानें तो उनका कहना है उन्होंने अब तक के जीवन काल में ऐसी खेल प्रतियोगिताएं नहीं देखी जो ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हुई हो. इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि इसमें सरकार ने ना कोई आयु सीमा तय की थी और ना ही कोई ड्रेस कोड.

विधायक हरीश चौधरी ने खूब आनंद उठाया
जिसके चलते बच्चों के साथ भाग लिया और खूब आनंद उठाया. इससे पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री और बायतु विधायक हरीश चौधरी ग्राम पंचायत ड़ऊकियो का तला के सारणों की बेरी में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ड़ऊकियो का तला के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर ग्राम वासियों और देश की भावी पीढ़ी को शुभकामनाएं दीं और उपस्थित सभी महानुभावों से क्षेत्र में शिक्षा और विशेषकर बालिका शिक्षा पर उन्होंने विशेष जोर देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि गांव ढाणी से निकलकर हमारी प्रतिभाएं बायतु और देश का नाम रौशन करे.

Trending news