Rajasthan Election 2023 News: जैसलमेर सीट पर सियासी घमासान, विधायक रूपाराम ने दिया ये बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1859899

Rajasthan Election 2023 News: जैसलमेर सीट पर सियासी घमासान, विधायक रूपाराम ने दिया ये बड़ा बयान

Rajasthan Election 2023 News:  राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है, और नेता विधानसभा क्षेत्र में अपना शक्ति प्रदर्शन कर उम्मीदवारी की दावेदारी पेश कर रहे हैं. पश्चिमी राजस्थान की जैसलमेर विधानसभा की सीट इस बार हॉट सीट बनी हुई है.

Rajasthan Election 2023 News: जैसलमेर सीट पर सियासी घमासान, विधायक रूपाराम ने दिया ये बड़ा बयान

Rajasthan Election 2023 News:  राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है, और नेता विधानसभा क्षेत्र में अपना शक्ति प्रदर्शन कर उम्मीदवारी की दावेदारी पेश कर रहे हैं. पश्चिमी राजस्थान की जैसलमेर विधानसभा की सीट इस बार हॉट सीट बनी हुई है, और वहां से पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह ने कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश की है. जिसके बाद से वर्तमान विधायक व कांग्रेस नेता रुपाराम धंदे भी पूरी तरीके से सक्रिय हो गए हैं. बुधवार को विधायक रूपाराम धंदे बाड़मेर पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात कर कांग्रेस संगठन के बारे में फीडबैक दिया और चुनावी चर्चा की. 

यह भी पढ़े- Jawan Leaked Online: ऑनलाइन लीक हुई शाहरुख खान की फिल्म 'जवान', HD प्रिंट में धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे लोग

मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात के बाद रुपाराम धंदे ने जी मीडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार जनरल सीट पर कांग्रेस ने मुझे टिकट दिया और मैं बड़े ही अंतर के साथ जीत हासिल की. हाल ही के दिनों में मानवेंद्र सिंह द्वारा जैसलमेर में शुरू की गई यात्रा को लेकर भी रुपाराम ने खुलकर बातचीत करते हुए कहा की यात्रा को लेकर मेरे से किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं की है. कांग्रेस पार्टी में सभी को टिकट मांगने का अधिकार है. इस दौरान रूपाराम मेघवाल ने मानवेंद्र सिंह की इस यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस तरीके की यात्रा तो मैं 365 दिन निकलता हूं और मेरा पूरा परिवार हमेशा जैसलमेर जिले के लोगों सेवा में लगा रहता है. रूपाराम मेघवाल ने कहा कि आजादी के बाद अब तक जैसलमेर विधानसभा सीट पर 10 बार चुनाव हुए हैं.

जिसमें से अधिकांश बार राजपूत समाज से आने वाले उम्मीदवारों कांग्रेस के टिकट का प्रतिनिधित्व मिला लेकिन वह कभी 25% से ज्यादा वोट हासिल नहीं कर पाए.  एक बार जमानत जब्त हो गई. कांग्रेस पार्टी ने मेरे पर भरोसा कर मुझे दो बार टिकट दिया जिसमें पहली बार में मामूली अंतर से चुनाव हार गया लेकिन 47% वोट हासिल किया और दूसरी बार में बड़े ही अंतर से जीता और 57 फ़ीसदी वोट हासिल किया. 

यह भी पढ़े- सचिन पायलट के जन्मदिन पर अशोक गहलोत ने दी बधाई, कहा- कांग्रेस परिवार के साथी...

इसलिए मेरा फीडबैक कांग्रेस आला कमान खुद जानती है, और सीट बदलने के सवाल पर रुपाराम ने कहा कि जहां भी कांग्रेस पार्टी मुझे आदेश देगी मैं उसे आदेश की पालना करने को तैयार हूं पर टिकट की सीट बदलने की परिणाम क्या हो सकते हैं वह कांग्रेस पार्टी को सोचना है.कांग्रेस आला कमान जिसको भी टिकट देगी. सभी एक साथ मिलकर कांग्रेस को जीतने के लिए मेहनत करेंगे. 

 

Trending news