Amit Shah: अमित शाह 15 को पहुंचेंगे भरतपुर, 4700 बूथों के 15 हजार कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र, सीपी जोशी और अरुण सिंह जुटे तैयारी में
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1648303

Amit Shah: अमित शाह 15 को पहुंचेंगे भरतपुर, 4700 बूथों के 15 हजार कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र, सीपी जोशी और अरुण सिंह जुटे तैयारी में

Amit Shah: भरतपुर सम्भाग में भाजपा का संभाग स्तरीय बूथ संकल्प सम्मेलन 15 अप्रैल को आयोजित होगा.इस सम्मेलन में बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भरतपुर आयेंगे. शाह के भरतपुर दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा जुट गई है. 

 

Amit Shah: अमित शाह 15 को पहुंचेंगे भरतपुर, 4700 बूथों के 15 हजार कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र, सीपी जोशी और अरुण सिंह जुटे तैयारी में

Amit Shah: अमित शाह भरतपुर पहुंचेंगे. तैयारियां और बैठकों का दौर जारी है.बैठक में संभाग के चारों जिलों के जिलाध्यक्ष,भरतपुर संभाग प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच,प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा,भरतपुर सांसद रंजीता कोली,धौलपुर -करौली सांसद मनोज राजोरिया सहित भाजपा नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

भाजपा के भरतपुर संभाग प्रभारी और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं. अमित शाह 15 अप्रैल को भरतपुर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में भरतपुर सम्भाग के 4700 बूथों के 15 हजार कार्यकर्ताओं को बूथ संकल्प सम्मेलन में जीत का मंत्र देंगे.

बूथ जीतो चुनाव जीतों,दाधीच ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी का भरतपुर संभाग दौरा बहुत अहम है. इसको लेकर भाजपा ने पूरी तैयारियां चल रही है. यह कार्यक्रम बहुत ही भव्य और अद्भुत होगा. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भरतपुर सम्भाग के कार्यकर्ताओं द्वारा नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. बूथ संकल्प सम्मेलन को सम्बोधन से पहले केंद्रिय गृह मंत्री एमी शाह दौसा व नागौर लोकसभा के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.

गौरतलब है कि भरतपुर संभाग में भाजपा के सांसद तो है लेकिन विधायक कोई भी नहीं है 19 सीटों में से भाजपा के पास वर्तमान में कोई सीट नहीं है एक धौलपुर सीट से भाजपा की टिकट पर शोभारानी कुशवाह ने चुनाव जीता था. लेकिन राज्यसभा चुनाव में कुशवाह ने भाजपा के खिलाफ जाकर कांग्रेस को वोट कर दिया.

इससे अब भरतपुर सम्भाग में भाजपा विधायक विहीन है और पार्टी इसी खोए हुए जनाधार को वापस लाने की कवायद में जुटी है।भरतपुर सम्भाग की प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बनाने में महती भूमिका रही है. इस संभाग से सरकार में सार्वधिक मंत्री है.

ये भी पढ़ें- Jaipur में अवैध निर्माणों पर गरजा बुलडोजर, चार नवीन अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

 

Trending news