डबल मर्डर केस ने पकड़ा तूल, बामनवास नगरपालिका मुख्यालय बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1103188

डबल मर्डर केस ने पकड़ा तूल, बामनवास नगरपालिका मुख्यालय बंद

वर्तमान में बामनवास के सभी बाजार पूरी तरह बंद हैं. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने,पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.

डबल मर्डर केस ने पकड़ा तूल, बामनवास नगरपालिका मुख्यालय बंद

Bamanwas: बामनवास नगरपालिका मुख्यालय के पट्टी खुर्द में डबल मर्डर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.अलसुबह दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद एक बार फिर प्रदर्शन तेज हो गया है. सुबह 10 बजे से ही नगरपालिका मुख्यालय के सभी बाजार पूरी तरह बंद हैं. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की जा रही है.

हिन्दू सनातन मंच के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री बुद्धि पंडित ने बताया कि आमजन विकास समिति व स्थानीय लोगों के आह्वान पर बामनवास के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर आक्रोश जाहिर किया है.हालांकि पोस्टमार्टम से पूर्व पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई थी लेकिन, स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश जाहिर करते हुए मुख्य बाजार में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की.

वर्तमान में बामनवास के सभी बाजार पूरी तरह बंद हैं. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने,पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. स्थानीय पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- युवती से 1 महीने में दो बार हुई हैवानियत, गूंजती रही चीख

अभी दोनों ही शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. जहां सैकड़ों लोग मौजूद हैं. ऐसे में अंतिम संस्कार के बाद विरोध प्रदर्शन तेज होने के कयास लगाए जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसपी सुनील कुमार विश्नोई पूरे मामले पर नजर बनाये हुए हैं. वहीं संवेदनशीलता के चलते अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर बुलवाया गया है. सीओ तेजकुमार पाठक व एसएचओ बृजेश मीना ने विभिन्न लोगों से पूछताछ कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

Report-Arvind Singh

Trending news