Bharatpur News : जिला कलक्टर डीग ने आज कुम्हेर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के फॉलोअप कैम्प का निरीक्षण किया और केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिये अधिकारी व कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये.
Trending Photos
Bharatpur News : जिला कलक्टर डीग ने आज कुम्हेर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के फॉलोअप कैम्प का निरीक्षण किया और केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिये अधिकारी व कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये.
शिविर में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बताया कि हमें विकास की दिशा में अभी ओर आगे बढ़ना है एवं हर एक परिवार तथा पात्र व्यक्तियों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करना है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मंशा अनुरूप जिले के प्रत्येक निवासी के समस्याओं का त्वरित समाधान निकाल कर आमजन को राहत प्रदान की जायेगी. उन्होंने बताया कि विकसित भारत शहरी अभियान के तहत आयोजित शिविर के दौरान केन्द्र सरकार की महत्वूपर्ण जनकल्याणकारी योजना उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, पीएम विश्वकर्म योजना एवं आयुष्मान योजना, हर घर जल योजना, स्वामित्व योजना, नैनों फर्टिलाइजर इत्यादि योजनाओ की जानकारी आमजन को दी गई और पात्र व्यक्तियों का योजनाओं के तहत पंजीयन कर लाभान्वित किया गया.
इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण कर योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और अधिक से अधिक आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई गई.