मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी. परिजनों के आने के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं.
Trending Photos
Dholpur: धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके की निभी के ताल की पक्की नहर में 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को नहर से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
मृतक के पास मिले बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को बैंक की पासबुक मिली, जिसमें रामवीर पुत्र निरोती लाल जाटव निवासी नरी का पुरा थाना बसेड़ी लिखा हुआ था. पुलिस ने बसेड़ी थाना को सूचित कर परिजनों को अवगत कराया तो मृतक परिजनों में कोहराम मच गया.
परिजनों के मुताबिक, मृतक रामवीर मजदूरी करने के लिए धौलपुर रोजाना आता था ,लेकिन शुक्रवार को उसका शव नहर में मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया हैं. सदर थाना एसएचओ रमेश तंवर ने बताया कि सूचना मिली कि निभी के ताल की नहर में एक शव पड़ा हुआ और पास ही उसके एक बैग पड़ा हुआ हैं. जिस सूचना पर मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा. वहां जाकर देखा कि एक बैग था,जिसकी तलाशी ली तो उसमे पासबुक मिली, जिसमें नाम रामवीर पुत्र निरोती निवासी नरी का पुरा थाना बसेड़ी लिखा हुआ था.
मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी. परिजनों के आने के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं. परिजनों की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.
(इनपुट-भानु शर्मा)