बोलेरो जीप और अल्टो कार में भीषण टक्कर, दोनों वाहनों में आग लगी, 5 झुलसे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1038877

बोलेरो जीप और अल्टो कार में भीषण टक्कर, दोनों वाहनों में आग लगी, 5 झुलसे

सवाईमाधोपुर जिले (Sawai Madhopur News) में भाडोती मोड़ के समीप बोलेरो जीप और अल्टो कार में आमने-सामने की भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले (Sawai Madhopur News) में भाडोती मोड़ के समीप बोलेरो जीप और अल्टो कार में आमने-सामने की भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. देखते ही देखते दोनो वाहनों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद अल्टो कार के शीशे तोड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला लेकिन  कार में सवार एक ही परिवार के 5 लोग झुलस गए. जिनको उपचार के लिए सवाई माधोपुर रवाना किया गया. दोनों वाहनों में हाईवे पर आग लगने के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. 

इस दौरान मलारना डूंगर से 108 एंबुलेंस और सवाई माधोपुर से दमकल मौके भी मौके पर पहुंची. जहां दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया. मगर आग बुझाने तक दोनों वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गये. सूचना के बाद सवाई माधोपुर से सीओ सिटी कृष्णा सांवरिया भी घटनास्थल पर पहुंची. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इन जिलों के लोग रहें सावधान, मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश की है संभावना

सीओ सिटी कृष्णा सांवरिया (Sawai Madhopur Police) ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से अल्टो कार में सवार एक ही परिवार के 5 लोगों को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में सभी लोगों को सकुशल बचा लिया गया. अल्टो में सवार लोगों के मामूली चोट आई हैं. जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है. उधर दोनों वाहनों में हाईवे पर आग लगने के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब एक घंटे तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार मुसाफिर परेशान होते नजर आए जहां आग बुझाने के बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू किया.

Trending news