Trending Photos
भरतपुर: कामां ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घाटा में कार्यरत एक शिक्षिका द्वारा राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त करने के लिए विद्यालय के सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करने का गंभीर मामला उजागर हुआ है. मामला उजागर होने के बाद प्रधानाध्यापिका बबली कुमारी ने रिकॉर्ड में हेराफेरी करने वाली शिक्षिका भावना शर्मा को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है.
मिली जानकारी के अनुसार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घाटा मे कार्यरत लेवल दो की शिक्षिका भावना शर्मा का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन हुआ था. शिक्षिका भावना शर्मा पर आरोप है कि उसके द्वारा राज्यस्तरीय सम्मान प्राप्त करने के लिए सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की गई है. विद्यालय के सरकारी रिकॉर्ड में कांट छांट व हेराफेरी का मामला उजागर होने के बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबली कुमारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है .
यह भी पढ़ें: 7 लाख जुर्माना से बचने के लिए 2 लाख में तय था सेटलमेंट, मामूली रकम के लिए बुरे फंसे AEN
अपना परीक्षा परिणाम बेहतर करके दिखाया
नोटिस के अनुसार, विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका भावना शर्मा द्वारा विद्यालय के परीक्षा फल पत्रक में गलत डाटा प्रविष्टि कर अपना परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट दर्शा दिया और इन्ही गलत प्रविष्ठियाें और उत्कृष्ट परिणाम के आधार उनका चयन राज्य स्तर पर सम्मान के लिए चयन हो गया. नोटिस में उल्लेख है कि भावना शर्मा द्वारा परीक्षा फल पत्रक पर संस्था प्रधान बबली कुमारी के कूट रचित हस्ताक्षर कर स्वयं ही रिकॉर्ड में किए गए फेरबदल को सत्यापित भी कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: स्पॉ सेंटर में चल रहा था खेल, पुलिस ने घेराबंदी कर 12 युवकों को दबोचा
जांच में सही पाए जाने पर शिक्षिका पर दर्ज होगी FIR
विद्यालय के सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करके करने के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबली कुमारी ने शिक्षिका भावना शर्मा को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है और कार्रवाई करने की चेतावनी दी. वहीं, दूसरी और ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार चौहान का कहना है कि ऐसा मामला संज्ञान में आया है. प्रधानाध्यापिका द्वारा नोटिस जारी करने की कॉपी ऑफिस भिजवाई गई है. मामले की जांच चल रही है यदि शिक्षिका द्वारा सरकारी रिकॉर्ड में की गई हेराफेरी जांच में सिद्ध होती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी.
Reporter- Devendra Singh
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें