कल्चरल प्रोग्राम में पैसे ना देने पर जूनियर स्टूडेंट से मारपीट, पीड़ित की नाक टूटी
Advertisement

कल्चरल प्रोग्राम में पैसे ना देने पर जूनियर स्टूडेंट से मारपीट, पीड़ित की नाक टूटी

भरतपुर मेडिकल कॉलेज (Bharatpur Medical College) में रैगिंग का एक और नया केस सामने आया है.

कॉलेज प्राचार्य रजच श्रीवास्तव मामले में लीपापोती में जुटे हुए हैं.

Bharatpur : राजस्थान के भरतपुर मेडिकल कॉलेज (Bharatpur Medical College) में रैगिंग का एक और नया केस सामने आया है. बताया जा रहा है कि कॉलेज में आयोजित एक कल्चरल प्रोग्राम में पैसे ना देने पर जूनियर स्टूडेंट से मारपीट की गई. पीड़ित छात्र के पिता ने इसे लेकर सेवर थाने में शिकायत दी है.

पीड़ित के पिता के मुताबिक उनके बेटे से कल्चरल प्रोग्राम के लिए पैसे मांगे गए, जो उसने नहीं दिए. इसके बाद सीनियर स्टूडेंट्स ने जूनियर स्टूडेंट्स को कह कर पिटाई कराई. इस दौरान जूनियर छात्रों ने लात-घूसों से उसे पीटा, जिससे उसकी नाक टूट गई. पुलिस (Bharatpur Police) फिलहाल मामले की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़े- Jaipur: जादुई उछाल पर शेयर बाजार, विदेशी निवेशकों का भी मिल रहा है बेहतर रिस्पांस

वहीं, कॉलेज प्राचार्य रजच श्रीवास्तव मामले में लीपापोती में जुटे हुए हैं. वहीं, पीड़ित के पिता का आरोप है कि पहले भी उनके बेटे के साथ मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत कॉलेज प्राचार्य को की गई, लेकिन प्राचार्य ने उनकी बात ही नहीं सुनी. उनका कहना है कि उनका बेटा डरा हुआ है और लगातार उन्हें फोन पर धमकियां मिल रही है. पीड़ित स्टूडेंट का कहना है कि कॉलेज में सीनियर पैसे मांगते हैं और ना देने पर आए दिन मारपीट की जाती है.

Report : Devendra Singh

Trending news