Jaipur: जादुई उछाल पर शेयर बाजार, विदेशी निवेशकों का भी मिल रहा है बेहतर रिस्पांस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan988043

Jaipur: जादुई उछाल पर शेयर बाजार, विदेशी निवेशकों का भी मिल रहा है बेहतर रिस्पांस

भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) इन दिनों बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रहा है.

प्रतिकात्मक तस्वीर.

Jaipur: भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) इन दिनों बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रहा है. बड़े निवेशक (investor) हो या छोटे मुनाफे की आस में आने वाले इंवेस्टर्स शेयर बाजार की डगर पर है. ऐतिहासिक 60 हजार के आकड़े को छूने की तैयारी में है शेयर बाजार. 

यह भी पढ़े- Rajasthan में अब तक औसत से 3 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज, जारी रहेगी मानसून की मेहरबानी

बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) दोनों में आगे निकलने की होड़ है. लगातार तेजी से बाजार भी आशंकित है. बीमा, बैंकिंग, आटोमोबाइल, इंफ्रा और आईटी सेक्टर में तेज़ी का दौर जारी है. केंद्र सरकार (Central Government) की अर्थव्यवस्था (Economy) को गति देनी की कोशिशें, वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी (GDP) विकास दर 20.1 फीसदी रहने और विदेशी निवेश (foreign investment) लगातार बढ़ने से शेयर बाजार में तेजी है.

यह भी पढ़े- Jaipur में PM Modi के Birthday की धूम, टीम नाइन ने 71वें जन्मदिन पर लगाए 771 पेड़

टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) को गति से निवेशकों में कोरोना (Covid) का डर खत्म होता नजर आ रहा है. आवश्यकता है कि अभी संभलकर निवेश किया जाए.
 

Trending news