Karauli: अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहा 'ऑपरेशन फ्लश आऊट', तस्कर गिरफ्तार
Advertisement

Karauli: अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहा 'ऑपरेशन फ्लश आऊट', तस्कर गिरफ्तार

हिंडौन कोतवाली थाना प्रभारी वीरसिंह गुर्जर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया के निर्देश और हिंडौन डीएसपी किशोरी लाल के सुपर विजन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है. 

ऑपरेशन फ्लश आऊट.

Karauli: अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे 'ऑपरेशन फ्लश आऊट' के तहत हिंडौन कोतवाली थाना पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये कीमत की 15 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस गिरफ्तार किए आरोपी से पूछताछ में जुटी है. 

हिंडौन कोतवाली थाना प्रभारी वीरसिंह गुर्जर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया के निर्देश और हिंडौन डीएसपी किशोरी लाल के सुपर विजन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ेंः मूक बधिर के साथ हुई हैवानियतः पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, जांच में हो रही देरी से सरकार को घेर रहा विपक्ष

उन्होंने बताया कि स्मैक तस्कर काचरौली गांव की ढाणी बुर्जावाड़ा निवासी विष्णु मीणा हिंडौन बाइपास रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास स्मैक की आपूर्ति देने आया था. वह स्मैक के खरीदारों का इंतजार कर ही रहा था. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से इसकी सूचना मिल गई, जिस पर थानाप्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मंदिर के आसपास घेराबंदी कर ली और आरोपी स्मैक तस्कर विष्णु मीणा को दबोच लिया.

वहीं, तलाशी के दौरान आरोपी से करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत की 15 ग्राम स्मैक जब्त की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ जारी है. कार्रवाई में थानाप्रभारी वीरसिंह के अलावा एएसआई कुंवरसिंह, एएसआई रजनलाल, कांस्टेबल ओमवीरसिंह, रामनारायण, सुरेंद्र, पालवेंद्र और चालक चन्द्रभान सिंह शामिल रहे. 

Reporter- Ashish Chaturvedi

Trending news