'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के साथ 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' के नारे से लोगों को जागरूक कर रहे मधाई पॉल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1045000

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के साथ 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' के नारे से लोगों को जागरूक कर रहे मधाई पॉल

मधाई पॉल राष्ट्रीय अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-सथ सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जैसे विषय पर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. 

राइडर मधाई पॉल

Dholpur: प्रदेश में राष्ट्रीय अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao) के साथ-सथ सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा (sadak suraksha jeevan raksha) जैसे विषय पर लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल से देश भ्रमण पर निकले राइडर मधाई पॉल के धौलपुर पहुंचने पर सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें- सांसद डा. मनोज राजोरिया ने न्यायालयों के डिजीटलीकरण से संबंधित ई-कोर्ट परियोजना के संबंध में पूछे प्रश्न

राइडर मधाई पॉल ने बताया कि वह बंगाली हैं और सिलीगुड़ी (Siliguri) से साइकिल से देश के भ्रमण पर निकले हैं. अभी तक 10 राज्य की यात्रा कर चुके हैं. यात्रा के दैारान 150 शहरों में जाएंगे. अब तक 80 शहरों का भ्रमण कर चुके हैं.उन्होंने अभी तक 20,000 किलोमीटर तक की यात्रा पूरी कर ली है. 

मधाई पॉल राष्ट्रीय अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-सथ सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जैसे विषय पर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. धौलपुर आगमन पर मंजरी फाउंडेशन (Manjari Foundation) के संस्थापक संजय शर्मा (Founder Sanjay Sharma) और लूपिन संस्था (lupine institution) के सुबोध गुप्ता (Subodh Gupta) द्वारा उनका स्वागत किया गया. 

साथ ही उन्होंने बताया कि वह 1 दिसंबर 2020 को देसी साइकिल के साथ घर से निकले हैं और पूरे भारत का भ्रमण कर जन-जन तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को पहुंचाएंगे और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उनके इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है.

Reporter - Bhanu Sharma

Trending news