गलती से भी कभी इन लोगों को न सताएं, शनि देव देंगे भयंकर पाप

How to Please Shani Dev: कुछ लोगों का मानना होता है कि वह जिंदगी में केवल सत्कर्म ही करते हैं लेकिन कई कहा जाता है कि जाने-अनजाने में हर कोई किसी न किसी को सताता है. क्या आप जानते हैं अगर आप किसी को बेवजह सताते हैं तो इससे शनिदेव का गुस्सा आपको झेलने पड़ सकता है. आज आपको बताएंगे कि किन लोगों को गलती से भी नहीं सताना चाहिए वरना आपके ऊपर शनि देव की कुदृष्टि पड़ सकती है. 

 

1/6

सूर्य देव को अर्पित करें जल

jyotish news shani dev may gets angry because of these reason1/6

अगर आप चाहते हैं शनि देव आपसे प्रसन्न रहें तो शनिवार के दिन सुबह नहाने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए, ऐसा करने से भगवान शनि देव प्रसन्न होते हैं.

 

2/6

नौकरों को

jyotish news shani dev may gets angry because of these reason2/6

कई बार लोग घर में काम करने वाले नौकरों की इज्जत नहीं करते हैं और उन्हें इंसान भी नहीं समझते हैं. उनसे बेतहाशा काम करवाते हैं. ऐसे लोगों से शनि देव नाराज हो जाते हैं.