दुखों-कलेश को मिटाने के लिए आज करें यह एक उपाय, प्रमोशन-इंक्रीमेंट के चांस पक्के

Chaitra Navratri 2024: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आज देवी दुर्गा के तीसरे स्वरूप यानी की मां चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी. नवरात्रि के दिनों में लोग माता रानी की कृपा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. ऐसे में अगर आज तीसरे नवरात्रि के दिन आप यह उपाय करते हैं तो इससे मां चंद्रघंटा आपके ऊपर प्रसन्न होंगी और आपके प्रमोशन और तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे.

 

1/7

प्रमोशन-तरक्की मिलेगी

rajasthan news chaitra navratri 2024 to get rid of sorrows and troubles do tambe ka sikka upay1/7

नवरात्रि के तीसरे दिन तांबे के सिक्के से जुड़ा या छोटा सा उपाय करने मात्र से इंसान को कई काम सभी कामों में सफलता मिलती है. उसकी जिंदगी में आ रही बढ़ाएं दूर होती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, आस्थाओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

2/7

दुखों क्लेशों से छुटकारा

rajasthan news chaitra navratri 2024 to get rid of sorrows and troubles do tambe ka sikka upay2/7

जो लोग नवरात्रि के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा से जुड़ा यह उपाय करते हैं, उन्हें अपनी जिंदगी के सभी दुखों क्लेशों से छुटकारा मिलता है और उनके घर परिवार में सुख समृद्धि का आगमन होता है.