भरतपुर जिले में खाकी भले ही बदमाशों पर कहर नहीं बरपा पाए और उनके सामने लाचार हो लेकिन आम आदमी पर खाकी का कहर किस कदर बरसता है, इसकी बानगी है कल शाम भरतपुर शहर में हुई एक घटना. जिसके चलते एक बालक को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है.
Trending Photos
Bharatpur: भरतपुर जिले में खाकी भले ही बदमाशों पर कहर नहीं बरपा पाए और उनके सामने लाचार हो लेकिन आम आदमी पर खाकी का कहर किस कदर बरसता है, इसकी बानगी है कल शाम भरतपुर शहर में हुई एक घटना. जिसके चलते एक बालक को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है.
भरतपुर के मथुरा गेट थाने के दो पुलिसकर्मियों ने दो नाबालिग बच्चों की पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वे उनकी गाड़ी के सामने से नहीं हटे. इसमें से एक बच्चे की हालत अभी गंभीर है. बच्चे को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे के पेट में चोट आई है. पीड़ित बच्चे की मां एसपी ऑफिस पहुंची और दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत जिले के नए कप्तान श्याम सिंह से की और कार्रवाई की मांग की लेकिन नए कप्तान साहब ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है.
पीड़ित बालक की मां सावित्री ने नए एसपी श्याम सिंह से शिकायत करते हुए बताया कि उसका 14 साल का बेटा सागर सैनी 10 कक्षा का छात्र है. सोमवार को वह क्रिकेट खेलने के लिए कंपनी बाग ग्राउंड में गया था. शाम करीब 5 बजे वह क्रिकेट खेलकर लौट रहा था, सागर के साथ उसका दोस्त राहुल भी था. दोनों बच्चे आरबीएम अस्पताल के पास रोड क्रॉस करने के लिए खड़े थे. तभी पीछे से एक लाल रंग की गाड़ी आई और उसने दोनों बच्चों को हटाने के लिए हॉर्न बजाया, दोनों बच्चों ने हॉर्न नहीं सुना.
यह भी पढ़ें-अदालती आदेश के बावजूद अभ्यावेदन तय नहीं करने पर IAS को अवमानना नोटिस
इस पर गाड़ी में बैठे दोनों पुलिसकर्मियों इस कदर आग बबूला हुए कि दोनों बच्चों की बुरी तरह लात घूंसों से पिटाई कर दी. इस घटना के बाद सागर की अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके बाद सागर के परिजन उसे आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. तब सागर को कुछ आराम हुआ तो उसकी मां उसे घर ले आई, लेकिन आज सुबह सागर की दोबारा तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
पीड़ित के दोस्त ने बताया कि हम सूरजपोल चौराहे पर आरबीएम ट्रोमा के सामने खड़े थे. क्रिकेट खेल कर आये थे, तभी पीछे से एक कार आई, उसने हार्न दिया हम बात कर रहे थे हमने सुना नहीं. तभी उसमें से तीन पुलिस वाले निकले जिनमें से एक ने वर्दी पहन रखी थी, दो बिना वर्दी के थे. उन्होंने हमारे साथ बदतमीजी करते हुए लात घूंसों से मारपीट कर दी, जिससे सागर को बहुत चोट आई. वह अस्पताल में भर्ती है.
Reporter- Devendra Singh