UPSC result: यूपीएससी में भरतपुर के उत्कर्ष अग्रवाल की 286 वीं रैंक, तीसरे प्रयास में मिली बड़ी सफलता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1708310

UPSC result: यूपीएससी में भरतपुर के उत्कर्ष अग्रवाल की 286 वीं रैंक, तीसरे प्रयास में मिली बड़ी सफलता

UPSC result: लोक संघ सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम 2022 जारी कर दिया है.वहीं इस बार राजस्थान के भरतपुर जिले उत्कर्ष अग्रवाल की 286वीं रैंक लगी है. उत्कर्ष को ये सफलता तीसरे प्रयास में मिली है.

 

 UPSC result: यूपीएससी में भरतपुर के उत्कर्ष अग्रवाल की 286 वीं रैंक, तीसरे प्रयास में मिली बड़ी सफलता

UPSC result: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम 2022 के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. वहीं इस बार राजस्थान की मिट्टी से भी कई कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की है. उनमें से एक नाम भरतपुर जिले से है. आपको बता दें कि भरतपुर जिले के उत्कर्ष अग्रवाल ने 286वीं रैंक हासिल की है. 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणामों में उत्कर्ष की सफलता देखकर परिजनों में खुशी का माहौल है.कस्बा भुसावर के आदर्श विद्यालय से पायी थी प्रारम्भिक शिक्षा.उनकी मां विमला देवी राजकीय अध्यापिका एवं पिता लक्ष्मीकांत गर्ग हैं वरिष्ट नर्सिंग अधिकारी.मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में जयपुर में निवासित है उत्कर्ष का पूरा परिवार.

यूपीएससी में भरतपुर के उत्कर्ष अग्रवाल की 286 वीं रैंक लगने उनके गांव भैंसीना में खुशी की लहर है. उत्कर्ष का ये गांव भुसावर में पड़ता है.उत्कर्ष ने ये सफलता अपने तीसरे प्रयास में हासिल की थी.

रिजल्ट जारी होते ही  upsc.gov.in पर टॉफिक इनक्रीज हो गया है. लेकिन परेशान बिल्कुल न हो, बड़ी सरलता से  यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करके देख सकते हैं.सबसे खास बात ये है कि इस बार इशिता किशोर ने टॉप करके अपना परचम लहराया है.
जबकि दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरति एन रहे. जबकि चौथे स्थान मयूर हजारिका और पांचवां गहना नव्या जेम्स ने हासिल किया है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के ये सगे भाई-बहन एक साथ बने IAS और IPS ऑफिसर

 

Trending news