संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष ने Covid Vaccine से हुई मौत का लगाया आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1044461

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष ने Covid Vaccine से हुई मौत का लगाया आरोप

धौलपुर (Dholpur News) जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गांव बड़ापुरा में एक 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Dholpur: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur News) जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गांव बड़ापुरा में एक 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतका के ससुरालजनों ने विवाहिता के कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) लगने से हुई मौत की सूचना कंचनपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने विवाहिता का शव कब्जे में लेकर उपखंड प्रशासन और मृतका के पीहर पक्ष को अवगत कराया.

सूचना पर उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा (Radheshyam Meena) के साथ ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.गब्बर सिंह मीणा (Dr. Gabbar Singh Meena) भी पहुंच गए. बेटी की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. जहां मेडिकल बोर्ड से मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है.

ससुराल पक्ष का आरोप
मामले में विवाहिता के ससुरालजनों ने बताया कि 8 दिसम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेमवती को कोविड वैक्सीन लगाई गई थी. वैक्सीन का डोज लगने के बाद बुखार आने पर उसकी तबीयत खराब हो गई थी और गुरुवार को घर में काम करते समय प्रेमवती बेहोश होकर घर में गिर गई. ससुरालजन जब प्रेमवती को उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे तो रास्ते में उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें - दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल

पीहर पक्ष का आरोप
मृतका के पीहर पक्ष ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री 25 वर्षीय प्रेमवती की शादी कंचनपुर थाना इलाके के गांव बड़ापुरा निवासी बनवारी पुत्र सियाराम कुशवाहा के साथ 4 वर्ष पूर्व हैसियत के मुताबिक दान दहेज (Dowry) देकर संपन्न की थी लेकिन शादी के बाद विवाहिता का पति बनवारी सहित अन्य ससुरालजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और ससुरालजन विवाहिता के साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. जब ससुरालजन नहीं माने तो स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस के समक्ष भी मामला दर्ज कराया गया था. तत्कालीन समय पर पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश कर मामले को शांत करा दिया और विवाहिता को दोबारा ससुराल भेज दिया था. पीहर पक्ष ने आरोप लगाया है कि गुरुवार को विवाहिता के ससुरालजनों ने दहेज की खातिर हत्या कर दी है.

यह भी पढ़ें - झगड़े में करने गए बीच-बचाव मां बेटे को पड़ा भारी, झगड़े में पड़ोसियों ने उन को ही धुन डाला

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में चिकित्सकों का कहना है कि वैक्सीन डोज से मौत नहीं हो सकती है. विवाहिता का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया गया है. मामले की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और वैक्सीन को लेकर समाज के लोगों को गलत प्रचार प्रसार नहीं करना चाहिए.

Reporter: Bhanu Sharma

Trending news