Bhilwara news: हरिपुरा चौराहे ईमित्र संचालक पर हमला करने के विरोध में क्षेत्र के सभी ईमित्र संचालकों ने दुकानों को बंद रखकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.मुख्यमंत्री के नाम मुआवजे सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने की है. मांग व कार्यवाही नहीं होने पर अनिश्चितकालीन बंद की ज्ञापन में दी.
Trending Photos
Bhilwara news: हरिपुरा चौराहे ईमित्र संचालक पर हमला करने के विरोध में क्षेत्र के सभी ईमित्र संचालकों ने दुकानों को बंद रखकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.मांडल हरिपुरा चौराहे स्थित ईमित्र संचालक पर लूट के इरादे से हमला करने के विरोध में कियोस्क बन्द रख कर ज्ञापन सौपा, इस दौरान ईमित्र संचालकों ने क्षेत्र भर में रखी दुकाने बंद,मुख्यमंत्री के नाम मुआवजे सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने की है. मांग व कार्यवाही नहीं होने पर अनिश्चितकालीन बंद की ज्ञापन में दी.
गोली चला कर अज्ञात युवकों ने किया घायल
ज्ञापन में बताया कि मांडल के हरिपुरा में ईमित्र संचालक पर गोली चला कर अज्ञात युवकों ने किया घायल, जानकारी के अनुसार मांडल के हरिपुरा क्षेत्र में बैंक बीसी चलाने वाले ईमित्र संचालक के घर जाते समय अज्ञात लोगों द्वारा लूटपाट के इरादे से गोली चलाकर ईमित्र संचालक को घायल कर दिया गया था, जिस पर उसका उपचार उदयपुर में चल रहा है व गंभीर हालत बनी हुई है। ऐसे में जिले भर के ईमित्र संचालकों में भारी रोष व्याप्त हो गया.
संचालक को मुआवजे की भी मांग
जिसे लेकर कोटडी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के ईमित्र संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कोटडी को ज्ञापन सौंपा गया व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग के साथ-साथ घायल ईमित्र संचालक को मुआवजे की भी मांग की गई है . वहीं मांगे नहीं मानने पर अनिश्चितकाल के लिए ईमित्र किओस्क बंद रखने की चेतावनी दी है. इस दौरान ई मित्र संगठन अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा उपाध्यक्ष ईश्वर गुर्जर सहित कई कियोस्क संचालक मौजूद थे.
#Bhilwara : ई-मित्र संचालक पर हमले का मामला..हमले के बाद क्षेत्र के ई-मित्रों में रोष, हमले के विरोध में ई-मित्रों ने किया बाजार बंद @Bhilwara_Police #RajasthanWithZee pic.twitter.com/TgI8tdeE7t
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 29, 2024
यह भी पढ़ेंं:दौसा में पुलिस लाइन परिसर में हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन,जानें SP ने क्या कहा