Bhilwara: शहर के सदर थाना क्षेत्र में हुई फर्जी लूट की एक वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पिकअप चालक ने वारदात की झूठी कहानी फर्म के 4 लाख 12 हजार रुपये का गबन करने की नियत से रची थी.
Trending Photos
Bhilwara: शहर के सदर थाना क्षेत्र में हुई फर्जी लूट की एक वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पिकअप चालक ने वारदात की झूठी कहानी फर्म के 4 लाख 12 हजार रुपये का गबन करने की नियत से रची थी.
सदर सीओ रामचंद्र चौधरी ने बताया कि मांडल निवासी ईनायत हुसैन अंसारी ने मामला दर्ज करवाया कि वह हजारी खेड़ापुर बाईपास स्थित तुराब इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड फर्म में मुनिम है. परिवादी की पिकअप भी है, जिसे तुराब इंफ्रा प्राईवेट लिमिटेड मे करीब तीन-चार साल से लगा रखी है. यह फर्म लोहे के चद्दर विक्रय करती है. पिकअप का चालक राजेश शर्मा है जो दो तीन साल से पिकअप चला रहा है. इसके साथ भवानी सिंह राजपुत भी रहता है. ग्राहकों के ऑर्डर के मुताबिक पिकअप मे लोहे के चद्दर भरकर सप्लाई करते है. 13 सितंबर कों रात में राजेश व भवानी सिंह दोनों पिकअप में लोहे के चद्दर भरकर जय दुर्गा स्टील फर्नीचर ईटावा कोटा को सप्लाई देने के लिये रवाना हुये थे.
अगले दिन दोपहर में जय दुर्गा स्टील फर्नीचर पर माल की सप्लाई कर परिवादी को बताया कि माल की राशि 4 लाख 12 हजार 930 रूपये प्राप्त कर लिये है वापस आ रहे है. चालक राजेश खाली पिकअप लेकर वापस आ रहा था कि करीब 7:30 बजे रास्तें में सुवाणा से आगे कोटडी तिराहा ओवरब्रिज के पास पहुंचकर राजेश ने फोन करके सुचना दी कि आपके माल की कुल राशि कही पर गिर गई है. ड्राइवर राजेश ने बताया पेमेंट बुंदी के रास्ते में या मांडलगढ़ मे गिर गया है.
धोखाधड़ी कर फर्म के रुपये किये गवन करने का मामला
इस पर परिवादी कोटड़ी चौराहा पहुंचा जहां राजेश पिकअप के साथ खड़ा था. चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि पेमेंट गाड़ी में ही रखा था, कहां गया, मुझे पता नहीं है. बार-बार पूछने पर वह बदल-बदल कर बातें बताकर बहानेबाजी करता रहा. संदेह होने पर जानकारी की तो मालुम हुआ कि चालक राजेश और भवानी सिंह ने अन्य के साथ मिलकर षडयंत्र रचकर कम्पनी के साथ धोखाधड़ी कर फर्म का लोहे के चद्दर का पेमेंट 4 लाख 12 हजार 930 रुपये गबन कर लिये. पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक और उसके साथियों को डिटेन कर पूछताछ की.
ये भी पढ़ें- ठग ने रेलवे में नौकरी का झांसा देकर फांसा, 12 लाख रुपये ठगे, जब 2 युवक ज्वाइन करने पहुंचे तो उड़ गए होश
आरोपितों ने कबूल किया कि उन्होंने राशि के गबन के लिए फर्जी लूट की कहानी रची थी. पुलिस ने चालक राजेश पुत्र दयाराम शर्मा निवासी कुराचों का खेड़ा, जित्याखेड़ी निवासी भवानी सिंह पुत्र शंभु सिंह राजपूत, बलवीर सिंह पुत्र औंकार सिंह राजपूत और सुवाणा निवासी कन्हैयालाल पुत्र उदयलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपितों से गबन किये गये 04 लाख 12 हजार 930 रुपये में से 3 लाख 62 हजार 930 रुपये ही बरामद कर पाई. साथ ही एक बाइक भी पुलिस ने बरामद की है, जिसका वारदात में उपयोग किया गया. पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है.
Reporter-Mohammad Khan