Trending Photos
भीलवाड़ा: रायला में पूर्व प्रिंसिपल के विदाई समारोह के लिए सरकारी स्कूलों में छुट्टी कर दी. प्रिंसिपल ने शिक्षा विभाग की अनुमति के बगैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा करते हुए टीचर और स्टाफ को कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए. इतना ही नहीं इस समारोह में सीबीईओ (CBEO) भी शामिल हुए. जबकि विभाग के उच्च अधिकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इस आयोजन से बिल्कुल बेखबर हैं.
घटना मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनेड़ा के अधीनस्थ रायला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला के पूर्व प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार गग्गड़ के पदोन्नत होकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) को राजसमंद जिले में भेज दिया गया था. उन्हें 20 जून 2022 को इस विद्यालय से रिलीव कर दिया गया था, लेकिन विदाई समारोह आयोजित नहीं किया गया था.
रायला स्कूल में 9 साल तक सेवा दे चुके हैं गग्गड़
गग्गड़ 9 साल तक रायला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर रहे हैं. इनकी विदाई समारोह को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला की प्रिंसिपल भागचंद सोमानी ने कार्यक्रम आयोजित किया और इस कार्यक्रम के लिए प्रिंसिपल सोमानी जो कि पीईईओ (PEEO) भी है ने अपने अधीनस्थ सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों ( दोपहर) को अवकाश करा दिया और स्कूलों में ताले लटका दिए.
प्रिंसिपल पर विभाग को बिना सूचना दिए छुट्टी देने का आरोप
सभी स्कूलों के शिक्षक और स्टाफ को रायला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 11:00 बजे आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए. इस निर्देश पर सभी स्कूलों में 10:00 बजे बाद छुट्टी कर दी गई और सभी शिक्षक व स्टाफ रायला समारोह में पहुंच गया. इस समारोह में बनेड़ा ब्लॉक की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी(CBEO) रामेश्वर लाल बाल्दी भी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजसमंद राजेंद्र कुमार गग्गड जिनको विदाई दी जा रही थी.
वहीं, राजसमंद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय नूतन प्रकाश तिवाडी उपस्थित थी. इस विदाई समारोह कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अतिथियों और मेहमानों का गैलरी में फूल बरसा कर और स्वागत गीत से स्वागत किया तथा कार्यक्रम में गीत संगीत और नृत्य आयोजित हुआ. गैर सरकारी कार्यक्रम होने पर भी प्रिंसिपल भागचंद सोमानी ने विभाग के बिना उच्च अधिकारियों की स्वीकृति लिए स्कूलों में छुट्टी कर दी.
जांच के बाद कार्रवाई के आदेश
वहीं, जब इस मामले को लेकर पूछा गया तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. आप द्वारा संज्ञान में लाया गया है तो मैं अब इस संबंध में बनेड़ा ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी(CBEO) से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगूंगा. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह के कार्यक्रम की मेरे पास पूर्व में कोई सूचना नहीं थी तथा ना ही किसी विद्यालय में हाफ डे की छुट्टी के संबंध में जानकारी हैं. फिर भी यदि राजकीय विद्यालयों में हाफ डे कर दिया गया है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.
Reporter- Dilshad Khan