Bhilwara news: जैन संत की हत्या के विरोध में व्यापार मंडल ने बाजार बंद कर दिया ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1788972

Bhilwara news: जैन संत की हत्या के विरोध में व्यापार मंडल ने बाजार बंद कर दिया ज्ञापन

Bhilwara news today: भीलवाड़ा जिले में आज कर्नाटक में हुई जैन संत की निर्मम हत्या के विरोध में जहाजपुर व्यापार मंडल व जैन समाज के लोगों के आह्वान पर सुबह से ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया, जुलूस निकालकर एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

Bhilwara news: जैन संत की हत्या के विरोध में व्यापार मंडल ने बाजार बंद कर दिया ज्ञापन

Bhilwara news: खबर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से है, कर्नाटक में हुई जैन संत की निर्मम हत्या के विरोध में आज जहाजपुर व्यापार मंडल व जैन समाज के लोगों के आह्वान पर सुबह से ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं दिन में नव चौक से एक जुलूस निकालकर उपखंड अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर एसडीएम दामोदर सिंह को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. प्रतिष्ठान बंद को लेकर संपूर्ण जहाजपुर का बाजार सुबह से ही बंद रहे व्यापारियों ने बंद को संपूर्ण सहयोग दिया है. वहीं ज्ञापन देने के बाद सुचारु रूप से बाजार खुला. 

वहीं ज्ञापन में बताया कि जैन समाज के महान विद्वान तपस्वी गुरुदेव आचार्य काम कुमार नंदी महाराज ने चिक्कोडी जिले के हीरेखोडी ग्रामीण क्षेत्र में एक गुरूकुल पार्श्वनाथ जैन आश्रम की स्थापना की थी. जिसके माध्यम से वे लगभग 15 सालों से शिक्षा का प्रसार कर ग्रामीणों के विकास एवं उत्थान का महान कार्य कर रहे थे. इस दौरान वह निकट के नंदी पर्वत आश्रम पर निवास भी कर रहे थे. 6-7 जुलाई को कुछ बदमाशों ने जबरन आश्रम में घुसकर मारपीट की, करंट लगाकर भीषण यातनाएं दी और क्रूरतापूर्वक उनके शरीर के टुकडे़-टुकडे़ कर बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ दी. 

 

स्वतंत्र भारत के इस सबसे जघन्य हत्याकांड ने कर्नाटक के गौरवशाली इतिहास पर एक काला धब्बा लगा दिया है. सम्पूर्ण विश्व का जैन समाज व हिन्दू सर्व समाज इस अविश्वसनीय बर्बर घटना से बेहद दुखी है. वहीं ज्ञापन मे मांग कि स्पेशल पुलिस टास्क फोर्स के माध्यम से गंभीरता से जांच कराकर सभी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करवाया जाए. अपराधियों के खिलाफ सरकार 5-6 सप्ताह के अंदर चार्ज शीट दाखिल करे, फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अपराधियों पर मुकदमा चलवाकर उन्हें शीघ्र मृत्युदण्ड की सजा दिलाई जाए. 

सम्पूर्ण घटनाक्रम की CBI जाँच करायी जाए सिर्फ कर्नाटक या महाराष्ट्र में ही नहीं संपूर्ण देश में यह अध्यादेश लागू किया जाए देश जहां कहीं दिगम्बर/ श्वेताम्बर जैन साधु व कोई भी हिन्दू संत विचरण करे उनकी मजबूत सुरक्षा की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा कराई जाए. इस दौरान बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा, भाजपा नेता कैप्टन मुकेश सिंह शक्तावत, भरत सिंह परासोली, ताराचंद बंब, प्रकाश जैन, पदम चंद छाबड़ा, महावीर प्रसाद जैन, अनिल जैन, ज्ञानेंद्र जैन, राजेन्द्र जैन, नवयुवक मंडल आम चोखला, महिला मंडल आम चोखला के पदाधिकारियों सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे.

Trending news