वर्षा जल संरक्षण के लिए करें बड़ा प्रयास-राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के संयुक्त सचिव ने ली बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1258840

वर्षा जल संरक्षण के लिए करें बड़ा प्रयास-राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के संयुक्त सचिव ने ली बैठक

जल संरक्षण के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए और जल संरक्षण स्रोतों के निर्माण के साथ जागरूकता अभियान के जरिए जन भागीदारी सुनिश्चित करवाए. 

वर्षा जल संरक्षण के लिए करें बड़ा प्रयास

Bhilwara: वर्षा जल संरक्षण के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए. जल संरक्षण स्रोतों के निर्माण के साथ जागरूकता अभियान के जरिए जन भागीदारी सुनिश्चित करवाए. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, भारत सरकार के संयुक्त सचिव हरिश चन्द्र चौधरी ने जल शक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही.

यह भी पढ़ें- किराना व्यापारी की निर्मम हत्या का खुलासा, लूट के इरादे से किया था हमला

उन्होंने जिले में जल शक्ति अभियान योजना के तहत जल संचयन गतिविधियों की नवीनतम स्थिति के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया. संयुक्त सचिव हरिश चन्द्र चौधरी ने कहा कि जिले में बड़े पैमाने पर बारिश के पानी को सहेजने की जरूरत है, इसमें जल शक्ति अभियान की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण कार्य की प्रगति के लिए प्रत्येक माह का प्लान तैयार करके प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए. चौधरी ने भीलवाड़ा में परंपरागत जल स्त्रोतों, विभागवार स्वीकृत और प्रगतिरत जल संरक्षण कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य की आवश्यक रूप से जीयो टेगिंग की जाए. उन्होंने वेबसाइट पर नियमित रूप से डाटा और फोटोग्राफ अपलोड करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में पानी की समस्या की संभावना को देखते हुए समय रहते जागरूक होकर स्थाई रूप से वर्षा जल संचयन के पुख्ता इंतजाम करने होंगे. उन्होंने शहरी क्षेत्रों में भी बारिश के पानी के संग्रहण के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए. चौधरी ने कहा कि जन समुदाय की भागीदारी के लिए आईईसी के तहत जागरूकता अभियान चलाया जाए. उन्होंने विभिन्न प्रकार की आईईसी गतिविधियां करवाने के निर्देश दिए. सरकारी भवनों में स्ट्रक्चर बनाकर बारिश का पानी संग्रहित करने के निर्देश दिए. 

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि जल शक्ति अभियान का मूल उद्वेश्य है कि वर्षा के जल का संचय किया जाए और वर्षा के जल का सदुपयोग हो जिससे कि पानी की कमी नहीं रहें. बारिश की हर बूंद को संचय करने की जरूरत है. समस्त विभागीय कार्मिक लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित समयावधि में जल संरक्षण कार्ये को पूरा करें. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द समस्त जल संरक्षण कार्ये को आवश्यक रूप से पूरा करवाना है.

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने जल शक्ति अभियान के तहत भीलवाड़ा जिले में विभागवार प्रगतिरत और स्वीकृत कार्यो के बारे में जानकारी दी। साथ ही वर्षा जल संरक्षण के लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार एनिकट, तालाब और अन्य उपयोगी जल स्त्रोत निर्माण करवाने की बात कही. बैठक के दौरान एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत, यूआईटी सचिव अजय आर्य, आरयूआईडीपी अधीक्षण अभियंता सूर्य प्रकाश संचेती और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें.

Reporter: Mohammad Khan

Trending news