Mandalgarh News : श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय में NSUI छात्र कॉलेज के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1443747

Mandalgarh News : श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय में NSUI छात्र कॉलेज के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे

राजस्थान के भीलवाड़ा में मांडलगढ़ में स्थित श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई के छात्र दो मांगों के लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गये
      

Mandalgarh News : श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय में NSUI छात्र कॉलेज के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे

Mandalgarh News, Bhilwara : राजस्थान के भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में भारतीय छात्र संगठन( NSUI ) ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर कॉलेज के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और मांगे मनवाने को लेकर इकाई अध्यक्ष जयदीप सिंह के नेतृत्व में भूख हड़ताल पर बैठ गए.

श्रीशिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक दाधीच ने बताया कि महाविद्यालय मांडलगढ़ में अब तक खेल सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई गई और महाविद्यालय के बाहर रोडवेज बस स्टैंड और  टिकिट विंडो नहीं हुआ है. इन मांगों को छात्र संगठन कई दिनों से उठा रहा है. 

अध्यक्ष दाधीच ने बताया कि विद्या संभल के व्याख्याताओं को कॉलेज से नहीं हटाया जाए और सिद्धार्थ कुमार देसाई सहायक आचार्य का स्थानांतरण रद्द कर पुनः राजकीय महाविद्यालय मांडलगढ़ में ही किया जाए. कॉलेज के बाहर छात्रों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और टेंट लगा कर भूख हड़ताल पर बैठ गए.

भूख हड़ताल पर छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक दाधीच, कॉलेज इकाई अध्यक्ष जयदीप सिंह, शंकर सिंह, रवि सुथार, कुलदीप मेघवंशी और शैतान सिंह मीणा बैठे हैं. इनके साथ महाविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष विशाल छिपा, शंकर मीणा, निखिल जोशी, पंकज कुमावत, धर्मराज पांचाल, कन्हैया लाल कुमावत, शैतान मीणा, रवि सुथार, कुलदीप मेघवंशी, अनिल मीणा, शुभम मीणा ,नवल कुमार, मुकेश मेघवंशी, दिनेश मीणा ,दीनदयाल दाधीच, राजू लाल बेरवा, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

रिपोर्टर- दिलशाद खान 

कोटपूतली की दबंग गर्ल बनी मुस्कान कुश्ती प्रतियोगिता में पलहवानों को दी पटखनी

 

Trending news