Bhilwara news: अफीम उत्पादक किसान संघर्ष समिति ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1785442

Bhilwara news: अफीम उत्पादक किसान संघर्ष समिति ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Bhilwara news today: भीलवाड़ा जिले में कोटडी उपखंड क्षेत्र के अफीम काश्तकारों ने 500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से डोडा चूरा जो भी वजन के अनुसार नष्टीकरण करवाया जाए उसका मुआवजा दिए जाने का उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

Bhilwara news: अफीम उत्पादक किसान संघर्ष समिति ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Bhilwara news: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोटडी उपखंड क्षेत्र के अफीम काश्तकारों ने आज अफीम उत्पादक किसान संघर्ष समिति व भारतीय किसान संघ तहसील कोटड़ी के द्वारा उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. बद्रीलाल तेली प्रान्त अध्यक्ष अफीम किसान संघर्ष समिति, भारतीय किसान संघ चित्तौड़ प्रांत ने बताया कि डोडा चूरा 2016 से पूर्व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ठेका पद्धति पर 125 रुपए प्रति किलो किसानों से खरीदा जाता था पर उसके बाद राजस्थान सरकार के आदेश के अनुसार ठेका पद्धति बंद कर दी गई. 

वह किसानों का डोडा चुरा का नष्टीकरण का आदेश दिया हुआ है, वह इस डोडा चूरा को जमींदोज किया जाता है. जिससे सैकड़ों किसानों को आर्थिक नुकसान होता है, अतः राज्य सरकार से अफीम उत्पादक संघर्ष समिति राजस्थान प्रदेश की यह मांग है कि अफीम किसानों को 500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से डोडा चूरा जो भी वजन के अनुसार नष्टीकरण करवाया जाए उसका मुआवजा दिया जाए, या फिर किसानों को यह अधिकार दिया जाए. 

 

वह अपने खेत में ही इसको डिस्प्ले से नष्टीकरण कर दे. वह किसान स्व घोषित प्रमाण पत्र देदे व किसानों के ऊपर इसका विश्वास किया जाए. जिससे भूमि की उर्वरता भी बढ़ेगी वह किसान का शोषण मुक्त भी होगा. जब तक किसानों को राज्य सरकार डोडा चूरा का मुआवजा 500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से ना दें जब तक नष्ट करने के आदेश को स्थगित किया जाए. 

जिस दौरान रामपाल जाट जिला सह संयोजक अफीम उत्पादन किसान संघर्ष समिति, संपत माली कोटडी तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान संघ, भेरू लाल शर्मा बड़लियास तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान संघ, बद्री लाल जाट सवाईपुर, रामेश्वर जाट खजीना, पुखराज राजस्थला आकोला, गोपाल जाट होलिरड़ा, रतन लाल तेली आकोला, उदय लाल, सांवरलाल सोपुरा, देवालाल बड़ला, सोहनलाल बड़ला, छीतर लाल किशनगढ़, उदय लाल माली कोटड़ी, रामस्वरूप जाट सहित तहसील क्षेत्र के दर्जनों किसान मौजूद रहे.

Trending news