भीलवाड़ा के कोयले भट्टी कांड का विरोध, ग्रामीणों ने निकाली CM गहलोत की पुतला यात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1810613

भीलवाड़ा के कोयले भट्टी कांड का विरोध, ग्रामीणों ने निकाली CM गहलोत की पुतला यात्रा

Bhilwara News: कोटड़ी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा गांव में लापता नाबालिक बालिका के साथ गैंग रेप, हत्या कर कोयले की भट्टी में जलाने के मामले को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी व सर्व समाज के द्वारा कोटड़ी पंचायत समिति परिसर के बाहर से राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत की पुतला यात्रा निकाली.

 

भीलवाड़ा के कोयले भट्टी कांड का विरोध, ग्रामीणों ने निकाली CM गहलोत की पुतला यात्रा

Bhilwara, Jahazpur: कोटड़ी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा गांव में लापता नाबालिक बालिका के साथ गैंग रेप, हत्या कर कोयले की भट्टी में जलाने के मामले को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी व सर्व समाज के द्वारा कोटड़ी पंचायत समिति परिसर के बाहर से राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत के पुतले की शोभायात्रा निकालते हुए, उपखंड कार्यालय में आकर पुतले का दहन कर ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस घटना में लिप्त दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग करने के साथ ही इस प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने व थाना प्रभारी, डिप्टी सहित संपूर्ण थाना स्टाफ को निलंबित करने की मांग की . बता दें कि 2 अगस्त को नरसिंहपुरा में 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची अपने खेत पर बकरियां चराने गई तो, मासूम बच्ची को अकेला देखकर दरिन्दो ने उसके साथ गैंगरेप कर मासूम बच्ची को टुकड़े टूकडे कर दिया . 

इसमें परिवारजन अपनी बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट लेकर रात्रि करीब 8 बजे थाने पर गये तो लापरवाह थानाधिकारी एवं पुलिस द्वारा टालमटोल करके परिवारजन को यह कहकर कि तुम्हारी बच्ची नाते जा सकती है, उसका आधार कार्ड एवं उसके जन्म के अन्य दस्तावेज लेकर सुबह जाने पर जाना . यह कहकर यहां से मासूम बच्ची के माता पिता को भगा देना, पुलिस की घोर लापरवाही दर्शाता है और रात्रि को करीब 12 बजे परिवारजन द्वारा बच्चे को जलाने पर उसकी हड्डियां बरामद कर लेने के पश्चात पुलिस को सूचना दी जाती है, तो पुलिस घोर लापरवाही बरतते हुये मौके पर दो पुलिसकर्मी यहा पर पहुंचते है.

नहीं दिया उचित मुआवजा

थानाधिकारी और पुलिस उप अधीक्षक कोटडी घटना के बहुत समय बाद पर अत्यधिक भीड होकर ग्रामीणों में आक्रोश होने लगता है तब पहुंचते है . प्रशासन द्वारा पीडित परिवार की उचित मुआवजा, आर्थिक सहयोग भी प्रदान नहीं किया जाता है . कोटड़ी पुलिस जो कि नेताओं के दबाव में काम करती है, जिस कारण कोटडी क्षेत्र में आये दिन संगीन घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा घोर लापरवाही बरतते हुये कोई कठोर कार्यवाही नही की जा रही है . 

पुलिस प्रशासन समय पर घटना स्थल अपने कर्तव्य पालन में पहुंच जाते तो उक्त घटना के साक्ष्य और अन्य चीज मिल जाती, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इस संगीन मामले में गंभीर लापरवाही बरती गई है . उका घटना से सर्व समाज व आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है. आमजन एवं सर्वसमाज की मांग है कि मृतक बच्ची को परिवारजन को एक करोड रूपये मुआवजा दिलाया जायें व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाने तथा कोटडी थानाधिकारी, कोटडी पुलिस उप अधीक्षक व सम्पूर्ण थाना स्टाप को निलंबित किया जायें व उक्त जघन्य अपराध प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेकर तुरन्त चालान पेश करवाया जाकर स हत्या में लिप्त दरिन्दों को फांसी की सजा दिलवाई जाये . 

तुरंत कार्रवाई की मांग

लापरवाही पुलिसकर्मी पर तुरंत कार्रवाई की जाए अन्यथा सर्व समाज, आमजन द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी .इस दौरान भाजपा प्रदेश स्तरीय कमेटी के सदस्य अंतर सिंह भडाणा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, उप जिलाप्रमुख शंकर लाल गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, पूर्व प्रधान जमनालाल डीडवानिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल जाट, कैलाश चंद्र तिवाड़ी, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन भोजपुर सरपंच शंकर गुर्जर, किशनगढ़ सरपंच कमला रामस्वरूप गुर्जर, जहाजपुर नगर अध्यक्ष भैरु टांक, बनवारी शर्मा, श्रवण सोनी, भरत सिंह पडासोली, ओम बन्ना सेवा संस्थान कोदिया के पदाधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे ..

ये भी पढ़ें...

जेल में हुआ प्यार और हो गई प्रेग्नेंट, ऐसी थी लेडी डॉन पूजा की लव स्टोरी...

Trending news