राजस्थान: दर्द को सहन करते हुए वार्ड पंच ने सीएम गहलोत को खून से लिखा पत्र, जानिए वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1854806

राजस्थान: दर्द को सहन करते हुए वार्ड पंच ने सीएम गहलोत को खून से लिखा पत्र, जानिए वजह

राजस्थान न्यूज: दर्द को सहन करते हुए वार्ड पंच ने सीएम गहलोत को खून से पत्र लिखा है. जानिए खून से पत्र लिखने की वजह क्या बताई गई है.

राजस्थान: दर्द को सहन करते हुए वार्ड पंच ने सीएम गहलोत को खून से लिखा पत्र, जानिए वजह

भीलवाड़ा: चेची खेड़ा प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के लिये अपने खून से शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री , विधायक , संभागीय आयुक्त सहित जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को वार्ड पंच लाम्बिया कला महादेव गुर्जर ने अपने खून से लेटर लिखा है.

बच्चों के साथ दुर्घटनाएं

राजकीय प्राथमिक विद्यालय चेची खेड़ा को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने के लिये 2015 से अनेक बार विभाग और जन प्रतिनिधियों ने प्रस्ताव बनाकर भेजा. लेकिन 8 साल बाद भी विद्यालय क्रमोन्नत नहीं हुआ. स्थानीय विद्यालय से उच्च अध्ययन के लिए कम से कम 5 किमी दूर लाम्बिया कलां विद्यालय में जाना पड़ता है. बीच में देवगढ़ से शाहपुरा रोड पड़ता है. जिस पर बच्चों को 1 किलोमीटर चलना पड़ता है. जहां आये दिन बच्चों के साथ दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं. सड़क पर नया इंडस्ट्रियल एरिया बसने से ट्रैफिक ज्यादा चलता है. जिससे बच्चों को विद्यालय में आने जाने में परेशानियां होती हैं.

वार्ड पंच की माने तो चेची खेड़ा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में करीब 148 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है. उच्च अध्ययन के लिए करीब 70 छात्र-छात्राएं लाम्बिया कला विद्यालय जाते हैं. इसी कारण कई बच्चों को बीच में ही विद्यालय छोड़ना पड़ता है. जबकी मुख्यमंत्री द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया गया. साथ ही राज्य सरकार के द्वारा बालिकाओं के लिए जन कल्याण कारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.

वहीं चेची खेड़ा के वार्ड पंच महादेव गुर्जर लाम्बिया कला , एसएमसी अध्यक्ष सांवर लाल गुर्जर , अर्जुन गुर्जर , परमेश्वर लाल , राजू गुर्जर , शंकर , गोपाल लाल ,हीरा लाल , महेन्द्र जाट , राजेन्द्र कुमार सहित ग्रामीणों ने विद्यालय क्रमोन्नत करने की मांग की.

ये भी पढ़ें-

किन्नर से मांग ले बस ये एक चीज जाग जाएगा सोया भाग्य,बरसेगा पैसा

जन्माष्टमी पर 30 साल बाद अद्भुत संयोग, इन 4 राशियों पर प्रभाव, जानिए पूजा विधि

रुद्राक्ष पहनने के बाद भूल से भी ना करें ये 4 काम वरना महाकाल का खुलेगा तीसरा नेत्र! 

इस वजह से सलमान और शाहरुख का था 36 का आंकड़ा, जानिए कैसे बने अब यार

Trending news