हनुमान बेनीवाल का सीएम पर बड़ा हमला, कांग्रेस सरकार के दलाल करवाते हैं राजस्थान में पेपर लीक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1519763

हनुमान बेनीवाल का सीएम पर बड़ा हमला, कांग्रेस सरकार के दलाल करवाते हैं राजस्थान में पेपर लीक

  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज गणेशपुरा ग्राम पंचायत में पूर्व आरएलपी उम्मीदवार बद्री लाल जाट की धागा मिल के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार व राजस्थान की सरकार पर जमकर प्रहार किया.

हनुमान बेनीवाल का सीएम पर बड़ा हमला, कांग्रेस सरकार के दलाल करवाते हैं राजस्थान में पेपर लीक

गंगापुर/ भीलवाड़ा:  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज गणेशपुरा ग्राम पंचायत में पूर्व आरएलपी उम्मीदवार बद्री लाल जाट की धागा मिल के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार व राजस्थान की सरकार पर जमकर प्रहार किया. जनसभा के दौरान भारी जनसैलाब पहुंचा. जनसभा को आरएलपी के उम्मीदवारों ने आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष व सहाड़ा आरएलपी उम्मीदवार बद्री लाल जाट ने संबोधित किया.

नागौर सांसद बेनीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपराध के मामले में राजस्थान बदनाम हो गया. देश में नंबर एक पर आ गया. आपराधिक रिकॉर्ड के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिम्मेदार है. गहलोत और वसुंधरा का गठबंधन जिसने माफियाओं को पनपाया. राजस्थान में बजरी माफिया को शरण सरकार ने दे रखी है. बजरी माफिया गहलोत और वसुंधरा राजे को मोटी रकम चंदे में देते हैं. जो सरकार को चंदा देते हैं वह लूट खसोट करते हैं.

गहलोत के मंत्रिमंडल के पास बजरी माफिया के दलाल दिखाई देते हैं. गहलोत के समय भी बजरी माफिया हावी है और वसुंधरा राजे के सरकार के समय भी बजरी माफिया हावी थे. जहां केंद्र की मोदी सरकार ने कहा भारत में कोरोना का कोई डर नहीं, लाखों लोग अकाल मौत का ग्रास बन गए. ऑक्सीजन के अभाव में त्राहि-त्राहि मच गई. लाखों लोगों ने दम तोड़ दिया. अब चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए जिस का क्या मतलब ऑक्सीजन प्लांट के नाम पर जमकर घूसखोरी करना. गहलोत सरकार कहती है कि मोदी व्यवस्था नहीं कर रहा है. मोदी सरकार कहती है कि गहलोत व्यवस्था नहीं कर रहा है. दोनों की व्यवस्थाओं के अभाव में लाखों लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सफल, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की होगी शुरुआत- सीएम गहलोत 

बीजेपी किस मुंह से जन आक्रोश रैली निकाल रही- बेनीवाल

पेपर लीक को लेकर सरकार पर आरोप लगे, सरकार के मंत्रियों में पर आरोप लगे, सीएमओ पर आरोप लगे, सीएम के निजी लोगों पर आरोप लगे, यही पेपर माफियाओं से गठबंधन है. पेपर लीक के मामले में वसुंधरा राजे कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलती. अपराधी खुलेआम अपराध कर रहा है. माफिया पनप रहा है, लेकिन भाजपा इसका कोई विरोध नहीं करती. यह गठबंधन है दोनों सरकारों का. अब भाजपा जन आक्रोश रैली निकाल रही है. जबकि राजस्थान में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भाजपा की सरकार ने बढ़ाया. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार के प्रति जनता में भारी आक्रोश है. फिर किस मुंह से भारतीय जनता पार्टी जन आक्रोश रैली निकाल रही है. 

जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से वोटों को आकर्षण करना भाजपा का लक्ष्य है. दोनों पार्टियों के गठबंधन को इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में खत्म किया जाएगा. तीसरे मोर्चे के रूप में आर एल पी राजस्थान में तैयार है. जितने भी अपराधी है और भ्रष्टाचारी हैं सब सलाखों के पीछे नजर आएंगे.

राजस्थान में अपराधियों का बोलबाला- बेनीवाल

देश के किसानों के लिए नागौर का सांसद बेनीवाल 70 दिन तक सड़क पर बैठकर आंदोलन किया. अग्नीपथ योजना वापस लेने के लिए सांसद हनुमान बेनीवाल अकेला लड़ाई लड़ रहा है केंद्र सरकार से. नौजवानों के साथ केंद्र की सरकार जिस तरीके से भेदभाव कर रही है उसके खिलाफ आंदोलन और प्रदर्शन किए जाएंगे. भीलवाड़ा जिले में कांग्रेस के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं चुनाव जीतने की वह लोग उपचुनाव जीतने से पहले मेरे दरवाजे पर आए थे तब चुनाव जीते. कांग्रेस सरकार अपराध मुक्त राजस्थान की बातें करती है उदयपुर में हुई घटना, अजमेर में हुई घटना, अलवर में हुई घटना दिल दहला देती है. अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आजकल तो शौक के तौर पर लोग अवैध हथियार रख रहे हैं और सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. कानून का कोई डर नहीं है राजस्थान में.

राजस्थान की जनता डर व खौफ में जीवन यापन कर रही है. आपको इस डर में जी रहे राजस्थान को निकालना है तो इस बार आरएलपी का साथ देना होगा. राजस्थान की सरकार भ्रष्टाचारियों का किस तरीके से साथ दे रही है. भ्रष्टाचार में जो पकड़ा जाएगा उसका नाम और फोटो उजागर नहीं किया जाएगा, और 3 दिन बाद वही सरकार अपने आदेश को वापस ले रही है. इसी तर्ज पर केंद्र सरकार कृषि बिल ठीक है जब किसानों ने आंदोलन किया तो कृषि बिल वापस लिया, दोनों सरकारें थूक कर चाटने वाली सरकारें हैं.

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर आरएलपी चुनाव लड़ेगी

जैन समाज के दार्शनिक स्थल को पर्यटक स्थल घोषित करने पर जैन समाज के लोगों ने सड़कों पर आंदोलन किया और सरकार ने अपने फैसले को वापस ले लिया. सरकार झुकी और अपना फैसला वापस लिया. आखिर सरकार ऐसा काम ही क्यों करती है कि सरकार को झुकना पड़े और अपना फैसला वापस लेना पड़े. हनुमान बेनीवाल 20 साल से लड़ाई जनता के लिए लड़ रहा है. समूचे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने जमकर भ्रष्टाचार किया. आरएलपी सत्ता में आएगी तो भ्रष्टाचार करने वाले नेताओं के लिए अलग से बड़ी जेल बनवानी पड़ेगी और इन सभी भ्रष्टाचार करने वाले नेताओं को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. राजस्थान की छोटी छोटी पार्टियों से आरएलपी 40 - 50 सीटों पर गठबंधन करेगी. आरएलपी उन ही पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी जो कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठे हुए हैं.

भारी भीड़ के चलते पुलिस बल तैनात

मुख्य राजमार्ग पर धागा मिल के उद्घाटन समारोह व हनुमान बेनीवाल की जनसभा को लेकर पहुंचे जनसैलाब के चलते गंगापुर पुलिस थाना व कारोई पुलिस थाना का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. जनसभा में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा. मेवाड़ भील समाज के प्रतिनिधि नारूलाल खराड़ी ने भील समाज की ओर से नागौर सांसद को तलवार भेंट कर स्वागत किया.

Reporter- Dilshad Khan

Trending news