वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक होने पर सियासत हुई गरम,बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1502437

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक होने पर सियासत हुई गरम,बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

भाजपा नेता मोहन सुराणा ने बताया कि कांग्रेस सरकार के राज में आए दिन परीक्षाएं लीक होती जा रही हैं.

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक होने पर सियासत हुई गरम,बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

Bikaner: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक होने पर अब सियासत भी गरमा गई हैं. बीकानेर में भाजपा की ओर से सरकार ओर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की. वहीं पुतला फूंक कर जोरदार विरोध जताया.

भाजपा नेता मोहन सुराणा ने बताया कि कांग्रेस सरकार के राज में आए दिन परीक्षाएं लीक होती जा रही हैं. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा लीक होने से युवाओं के सपनों को चूर चूर करने जैसा है. वहीं इससे पहले भी कांग्रेस राज में रीट की परीक्षा में भी लीक हुआ था. उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को बर्खास्त नहीं किया जाता है तो प्रदर्शन उग्र किया जाएगा.

गौरतलब है कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 3 दिन पहले पेपर बांटने से पहले ही लीक हो गई थी इसके चलते उदयपुर पुलिस ने बस में ही पर्चा नकल करवाते हुए 40 से ज्यादा परीक्षार्थियों सहित आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था पेपर लीक मामले को लेकर गहलोत सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर रहा है.

Reporter-Raunak Vyas

यह भी पढ़ें - Women Health: प्रेगनेंसी बाद चाहती है अनुष्का शर्मा जैसी हेल्थी बॉडी तो,ये एक्सरसाइज होगी फायदेमंद

Trending news