मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) ने प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के उन्नयन, व्याख्याताओं को प्राचार्य के पद पर पदोन्नति के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने तथा रीट परीक्षा 2021 (REET Exam) पास कर चुके B.Ed के अध्ययनरत विद्यार्थियों को अध्यापक भर्ती 2021 में आवेदन के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं.
Trending Photos
Jaipur: स्कूली शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के द्वारा महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा B.Ed के अध्ययनरत विद्यार्थियों को एक बड़ी राहत देते हुए शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) में आवेदन की अंतिम तिथि तक पात्रता प्राप्त करने की छूट दी है.
इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा (secondary education) में पदोन्नति में भी बड़े अवसर के रास्ते खोले गए हैं, जिसके तहत 11 हजार से अधिक व्याख्याता अब बनेंगे वाइस प्रिंसिपल तो वहीं, 3 हजार 533 प्रधानाचार्य का कैडर समाप्त कर इनके स्थान पर लगेंगे प्रिंसिपल्स. इसके साथ ही अध्यापक भर्ती परीक्षा प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए भविष्य में पात्रता परीक्षा के बाद चयन के लिए अलग से परीक्षा आयोजन करवाने पर भी विचार विमर्श किया गया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में बढ़ा BJP का कुनबा, सात नए चेहरे हुए पार्टी में शामिल
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) ने प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के उन्नयन, व्याख्याताओं को प्राचार्य के पद पर पदोन्नति के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने तथा रीट परीक्षा 2021 (REET Exam) पास कर चुके B.Ed के अध्ययनरत विद्यार्थियों को अध्यापक भर्ती 2021 में आवेदन के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर शुक्रवार को आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्णय किए हैं, जो इस प्रकार है
1- प्रदेश के 11 हजार 353 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद का सृजन होगा.
2- राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 3 हजार 533 प्रधानाध्यापकों के कैडर को डाइंग कैडर घोषित किया जाएगा. इन विद्यालयों में अब प्रधानाचार्य लगाए जाएंगे. इसके लिए प्रधानाचार्य के नए पद भी सृजित किए जाएंगे.
3- इस निर्णय से स्कूल शिक्षा में व्याख्याताओं को पदोन्नति के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे.
4- कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के चलते B.Ed के अध्ययनरत अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम रीट 2021 के परीक्षा परिणाम से पूर्व घोषित नहीं हो पाया है. इन अभ्यर्थियों को राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि तक शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस निर्णय से बड़ी संख्या में B.Ed के अध्यनरत अभ्यर्थी अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए पात्र हो सकेंगे.
5- बैठक में अध्यापक भर्ती परीक्षा प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए भविष्य में पात्रता परीक्षा के बाद चयन के लिए अलग से परीक्षा आयोजित कराने पर भी विचार विमर्श किया गया.
यह भी पढ़ें- अरुण चतुर्वेदी ने सलमान खुर्शीद पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा कि शिक्षकों की लंबे समय से पदोन्नति (Promotion) के अवसर बढ़ाने की मांग चली आ रही थी, मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश के हजारों व्याख्याताओं को पदोन्नति का मौका मिल सकेगा. साथ ही इससे माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा.
यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी से भेंट के बाद सचिन पायलट में दिखा जोश, बताई मुलाकात में क्या हुई बात
बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी (Bhanwar Singh Bhati), अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा पीके गोयल, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education Ajmer) अजमेर अध्यक्ष डीपी जारोली, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव पंचायती राज अपर्णा अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव कार्मिक हेमंत गेरा, शासन सचिव उच्च शिक्षा एनएल मीना, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम, समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक भंवरलाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.