किसान और पशुपालन मेले का आयोजन, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने किया उद्घाटन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1054912

किसान और पशुपालन मेले का आयोजन, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने किया उद्घाटन

उद्घाटन करने पहुंचे आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा की हमारा पूरा देश कृषि प्रधान है 

मंत्री गोविंद राम मेघवाल

Bikaner: बीकानेर में वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत एक दिवसीय किसान और पशुपालक मेला विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया. वहीं इस मेले का उद्घाटन आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने किया. इस मौके पर मेघवाल ने कांग्रेस सरकार की ओर से पशुपालकों और किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को इनके लिए वरदान बताया. 

यह भी पढे़ं- Coronavirus Cases Today: बीकानेर में बढ़ने लगा है कोरोना, लगातार दूसरे दिन भी आए इतने Positive Case

विशिष्ट अतिथि स्वामी केशवानंद और कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरपी सिंह ने कहा कि पशुपालकों को मेले में वेटरनरी विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के भेड़, ऊंट और अश्व अनुसंधान केन्द्र, केंद्रीय संस्थान काजरी, शुष्क क्षेत्र उद्यानिकी के वैज्ञानिकों से विचार गोष्टी का सीधा लाभ मिलेगा. वहीं पशुपालकों को मेले में पशुपालन के साथ-साथ कृषि की उन्नत तकनीकों के प्रदर्शन स्टाल भी लगाई गई. जिसका किसानों, पशुपालकों और अतिथियों ने अवलोकन किया. मेले का वर्चुअल प्रसारण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर किया गया.

कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल
इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा की हमारा पूरा देश कृषि प्रधान है और हमारे किसान खेती करते हैं लेकिन जो शिक्षा है वह इस मेले के माध्यम से लेंगे. वहीं इतनी तरह की प्रदर्शनियों से किसानों का ज्ञान बढ़ेगा. वहीं फसलें और पशुओं से जुड़ी बीमारियों का भी ज्ञान ले सकेंगे. ऊंट को लेकर, घास और खजूर को लेकर भी प्रदर्शनियों में जानकारी दी गयी है. ऐसे में किसानों के यहां आने से कुछ सीखने को मिलेगा.

Reporter: Rounak vyas

Trending news