Hanumangarh: अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति की आक्रोश रैली, मेगा हाईवे पर लगा जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1043001

Hanumangarh: अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति की आक्रोश रैली, मेगा हाईवे पर लगा जाम

नागरिकों की मांग है कि जिला चिकित्सालय जो कि मेडिकल कॉलेज का बेस अस्पताल है, उसे हनुमानगढ़ टाउन में ही रखा जाए. 

नागरिकों की मांग है कि जिला चिकित्सालय जो कि मेडिकल कॉलेज का बेस अस्पताल है, उसे हनुमानगढ़ टाउन में ही रखा जाए.

Hanumangarh: जिला चिकित्सालय को हनुमानगढ़ टाउन से जंक्शन ले जाने के विरोध में जिला चिकित्सालय बचाओ संघर्ष समिति ने हनुमानगढ़ टाउन में आक्रोश रैली निकाली. इसके बाद टाउन में यातायात थाना के सामने चक्का जाम कर दिया. 

यह भी पढे़ं- महंगाई हटाओ रैली में Congress के साथ-साथ निर्दलीय विधायकों को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

 

जिला चिकित्सालय को हनुमानगढ़ टाउन से जंक्शन ले जाने के विरोध में जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति ने आज हनुमानगढ़ टाउन में जिला अस्पताल से सैंकड़ों की संख्या में एकत्र हो मुख्य बाजार होते हुए भारत माता चौक तक आक्रोश रैली निकाली. रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. रैली के दौरान युवाओं ने अस्पताल बचाओ और राजनैतिक नारेबाजी की. 

यह भी पढे़ं- ग्वार, मोठ और ग्वारपाठा को MSP में किया जाए शामिल, सांसद राहुल कस्वां ने उठाया मुद्दा

 

रैली बाजार से निकल कर यातायात थाना के सामने पहुंची तो रैली में शामिल युवाओं और महिलाओं ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया, जिससे की पूरा रास्ता जाम हो गया. करीब 2 घंटे के चक्का जाम से वाहन चालकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और करीब 2 घंटे बाद पुलिस की समझाइश से जाम खुलावाया गया. 

26 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना जारी
26 नवंबर से अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के अनिश्चित कालीन धरना चल रहा है, जिसमें मंगलवार की रैली प्रस्तावित थी. संघर्ष समिति के देवेंद्र पारीक ने बताया कि नागरिकों की मांग है कि मेडिकल कॉलेज हनुमानगढ़ जंक्शन में बन रहा है और इसके लिए जिला चिकित्सालय को हनुमानगढ़ टाउन से जंक्शन ले जाया जाएगा, जिससे टाउन का व्यापार और अर्थव्यवस्था कुप्रभावित होगी. नागरिकों की मांग है कि जिला चिकित्सालय जो कि मेडिकल कॉलेज का बेस अस्पताल है, उसे हनुमानगढ़ टाउन में ही रखा जाए. 

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान संघर्ष समिति के डॉक्टर पारस जैन, भीम सिंह राघव, सुशील जैन, ललित जैन, प्रदीप ऐरी, देवेंद्र पारीक, बलकरण सिंह, मदन पुनिया, नरेंद्र शर्मा, नितिन बंसल, अमित गोदारा (सचिव, फुडग्रेन), सिराजू दीन चायल, पवन मौर्य, अशोक खिच्ची, भगवान सिंह खुड़ी, बंटी मिढ़ा आदि मौजूद रहे.

Reporter- MANISH SHARMA

 

Trending news